Financial aid amount approved
उत्तर बस्तर कांकेर, 08 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 के तहत् प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए सर्प काटने और नदी में डूबने से मृत्यु होने के 02 प्रकरणों में उनके आश्रितों के लिए चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार अंतागढ़ तहसील के ग्राम हिमोड़ा निवासी 43 वर्षीय श्रीमती देवबती नाग की सर्प काटने से मृत्यु हो जाने पर उनके निकटतम वारिस श्री सुरेन्द्र कुमार नाग को चार लाख रूपये तथा इसी तहसील के ग्राम लामकन्हार निवासी 29 वर्षीय भुनेश्वर की नदी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित श्री रामप्रसाद और श्रीमती कुमिता को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।
Ro No - 13028/44