Home Blog पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई बस, यूपी के अमेठी में...

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन से टकराई बस, यूपी के अमेठी में भीषण हादसा, पांच यात्रियों की मौत

0

Bus collides with unknown vehicle on Purvanchal Expressway, horrific accident in Amethi, UP, five passengers killed

अमेठी. यूपी के अमेठी से होकर गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. दिल्ली से बिहार के सिवान जा रही प्राइवेट बस की आमने सामने टक्कर एक अज्ञात वहां से हो गई. इस हादसे में प्राइवेट बस में सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए. तीन गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Ro No - 13028/44

मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 68.8 के पास हुआ, तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है. सीओ अतुल सिंह ने बताया कि देर रात एक प्राइवेट बस जो कि दिल्ली से सिवान जा रही थी उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई है. सोचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही.

पांच लोगों की मौके पर ही मौत

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने आनन-फानन में बस में बैठे यात्रियों को बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 12 यात्री घायल हुए हैं। सभी यात्रियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

मृतकों की नहीं हो सकी पहचान

मृतक यात्रियों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

सीएम योगी ने जताया दुख

उधर अमेठी सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here