Home Blog Vishnu Deo Cabinet: इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर विष्‍णु...

Vishnu Deo Cabinet: इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर विष्‍णु देव कैबिनेट की बैठक शुरू, किसानों से जुड़े इन विषयों पर हो सकती है चर्चा…

0

Vishnu Deo Cabinet: These important proposals can be approved, Vishnu Dev Cabinet meeting begins, these issues related to farmers can be discussed…

रायपुर। छत्‍तीगसढ़ की विष्णु देव कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है। मंत्रालय में मुख्‍यमंत्री की अध्‍यक्षता में चल रही इस बैठक में अन्‍य विषयों के साथ सरकार राज्‍य खरीफ सीजन की खेती की स्थिति पर भी चर्चा कर सकती है। राज्‍य के कई हिस्‍सों में बारिश कम हुई है। वहीं, खाद- बीज की उपलब्‍धता पर भी कैबिनेट में विचार किया जा सकता है।
कैबिनेट 22 जुलाई से शुरू हो रहे राज्‍य विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों पर भी चर्चा कर सकती है। बताया जा रहा है कि मानसून सत्र के दौरान राज्‍य सरकार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव संशोधन विधेयक सदन में पेश कर सकती है। इसके साथ ही अनुपूरक बजट भी सरकार की तरफ से लाए जाने की तैयारी है।

Ro No- 13047/52

ये हो सकता है कैबिनेट का एजेंडा

चर्चा कि इस बैठक में शिक्षा विभाग, रेडी टू ईट, नक्सल इलाकों में मोबाइल एटीएम, शहीद पुलिस सेल, विभागीय वेबसाइट्स को हाईटेक करने जैसी बातों पर भी चर्चा होगी। 10 जुलाई को केन्द्रीय वित्त आयोग के अधिकारी प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इनके साथ राज्य की वित्तीय जरूरतों और आर्थिक प्रगति समेत कई मुद्दों पर बात होगी। इसकी जानकारी भी CM अफसरों से लेंगे।

खेती-किसानी की जानकारी ले रहे CM

इस वक्त सरकार का फोकस किसानों पर है। राज्य में खरीफ फसलों की बुआई तेजी चल रही है। CM साय ने अफसरों से इसकी जानकारी ली है। कृषि विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार अब तक धान, अन्य अनाज की फसलों सहित दलहन-तिलहन, गन्ना की बुआई 23 लाख एक हजार 960 हेक्टेयर में हो चुकी है, जो कि चालू खरीफ सीजन के लिए निर्धारित बुआई के लक्ष्य का 47 प्रतिशत है।

वित्तीय कार्यों पर होगी बात

खास बात यह है कि केंद्रीय वित्त आयोग के अधिकारी 10 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में कैबिनेट बैठक में राज्य के वित्तीय मामलों पर चर्चा होगी. जिसे केंद्रीय वित्त अधिकारी के सामने पेश किया जा सके. राज्य की आर्थिक प्रगति समेत कई अहम मुद्दों पर सभी मंत्री चर्चा करेंगे. इसके अलावा इन मामलों पर भी चर्चा होगी.

किसानों के मुद्दों पर चर्चा

छत्तीसगढ़ में धान की बोवनी शुरू हो चुकी है, जबकि बाकि की अन्य खरीफ फसलों की भी बुवाई का काम जारी है. ऐसे में किसानों को पर्याप्त सुविधाएं मिल सके, इसके लिए सीएम साय ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया है. वहीं आज कैबिनेट की बैठक भी इसकी जानकारी ली जाएगी. छत्तीसगढ़ में फिलहाल अब तक धान समेत अन्य फसलों बुवाई 23 लाख एक हजार 960 हेक्टेयर में हुई है. जबकि कुल बुवाई 47 प्रतिशत होनी है. इसके अलावा भी सरकार खाद बीज समेत अन्य किसानी से जुड़ें मुद्दों पर चर्चा करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here