Home Blog बैंकों की अव्यवस्थाओं वा एटीएम मांग लेकर भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष...

बैंकों की अव्यवस्थाओं वा एटीएम मांग लेकर भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

 

 

Ro No- 13047/52

खेती किसानी दिनों में बैंकों से परेशान अपना पैसा नहीं ले पा रहे किसान – धन्नूर

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला -जिले इन दिनों बैंकों की व्यवस्थाएं लाचार हो चुका है, कारण जानना चाहोगे तो अधिकारी कर्मचारी कहते हैं। कभी नेट स्लो कभी लिंक फेल, तो स्टाफ की कमी बताते हैं। पिछले दिनों से लगातार भारतीय किसान यूनियन जिला अध्यक्ष के पास जानकारी के मुताबिक आते रहे। ग्रामीणों की मांगों को लेकर जिला कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को 8 जुलाई को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में जब जिला अध्यक्ष धन्नूर सामबैया से किरणदूत ने बात कि तो उन्होंने कहा कि मेरे पास बीजापुर के विकासखण्ड भोपालपटनम ,(उसूर) आवापल्ली , भैरमगढ़ , कुटरू के किसानों को बैंकों में लेन देन में कई परेशानियां आने पर वे मुझे अवगत कराएं किसानों का कहना है कि जून जुलाई में खेती किसानी का समय है ऐसे में खुद के पैसे समय पर बैंक से नहीं मिलने पर बीज वा अन्य आवश्यक सामान खरीद नहीं पा रहे जिससे खेती किसानी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा भारतीय किसान यूनियन बीजापुर की ओर से जिले के कलेक्टर से मिल चर्चा किया कि वर्तमान में बैंकों की अव्यवस्थाएं सुधरवाने व नए एटीएम बैंकों में लगवाने की मांग पर आश्वासन मिला।

ज्ञापन देने के दौरान पंकज दुब्बा वा अन्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here