Home Blog कांग्रेस का जांच दल पहुंचा नडपल्ली, ग्रामीणों की गिरफ्तारियां अमानवीय संयोजक लखेश्वर...

कांग्रेस का जांच दल पहुंचा नडपल्ली, ग्रामीणों की गिरफ्तारियां अमानवीय संयोजक लखेश्वर बघेल

0

 

 

Ro No- 13047/52

गिरफ्तारियां बंद नहीं होगी तो नडपल्ली से होगा कांग्रेस का उग्र आंदोलन विक्रम मंडावी

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला -जिले के (उसूर) आवापल्ली ब्लॉक का आधार क्षेत्र नडपल्ली में पिछले दिनों में यहां के ग्रामीणों के गिरफ्तारी पर एक वीडियो सोशल मीडिया में हुआ था वायरल। आपको बता दे वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं छोटे बच्चों को लेकर अन्य ग्रामीणों के साथ अपने परिवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी करने पर सवाल कर रहे थे । उनका आरोप था पुलिस सुबह 4:00 बजे आसपास गांव में पहुंच 95 लोगों को थाना ले गई। पूरे मामले में महिलाओं की चिकती चिल्लाती बच्चों के साथ वीडियो वायरल हो गया जो कि आज प्रदेश स्तर पर राजनीति इस पर गरमाई आई हुई है । पूरे मामले में प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने छ: सदस्यीय जांच टीम बनाकर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक लखेश्वर बेल को संयोजक बनाकर नडपल्ली भेजा वहीं जांच टीम को गांव पहुंचने से पहले कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा , एक तरफ बारिश ने परेशान किया है। जांच टीम ने ग्रामीणों से उनकी समस्या जानने एक छोटी सी कपरेल मकान में पहुंच वही बैठा पूरा दल एक से डेढ़ घंटे तक लगातार चले पूछताछ में चौंकाने वाले आरोप लगे ग्रामीणों को जिस तरीके से उठाकर लेकर गए जिसमें एक ऐसा भी परिवार जिनके परिवार बताया जा रहा कुछ दिन पहले बम ब्लास्ट में पैरों में चोट आया था , उनके बेटा को ले जाने का आरोप लग रहा है। दूसरी और 95 ग्रामीणों को थाना लेकर गया बाद 13 लोगों को जेल नक्सलियों के नाम से जवानों पर भेजने का आरोप लग रहे हैं। इस पूरे मामले में जिला कांग्रेस कमेटी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन की करवाई को गलत कहते भाजपा सरकार को आडे लिया और कांग्रेस जांच टीम के संयोजक वा विधायक बस्तर लकेश्वर बघेल का कहना है कि किसी भी तरह आदिवासियों के साथ शोषण बर्दाश्त नहीं होगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पीड़ितों से मिलने गांव पहुंच गांव वालों का बयान दर्ज किया और जानने की कोशिश किया कि आखिर क्या कुछ घटना है। जो गिरफ्तार किए गए लोगों में पहले से पीड़ित लोग शामिल। जो अमानवीय और गलत इसकी पूरी जांच रिपोर्ट छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज रहे हैं आगे जो दिशा निर्देश होगा वहा किया जाएगा। वहीं क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी बीजापुर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहां कि जो मामला गिरफ्तारी का निकाल कर आया इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा गठित हमारी टीम के साथ मैं वहां पहुंचा लोगों ने जो हमें बताया जिस तरीके से शोषण किया जा रहा है । आदिवासियों को भाजपा सरकार बनने के बाद जो कि गलत है । आगे गिरफ्तारियां और शोषण करना बंद नहीं करेंगे तो प्रदेश स्तरीय उग्र आंदोलन करेंगे इसकी शुरुआत नडपल्ली से होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन की। छः सदस्यों मे वरिष्ठ कांग्रेस बस्तर विधायक संयोजक के साथ, सदस्य बीजापुर वर्तमान विधायक विक्रम मंडावी, चंदन कश्यप पूर्व विधायक , नीना रावतिया उद्दे , कमलेश कारम , बसंत ताटी, मनोज अवलम, महेश बेलसरिया, सरिता चापा, कामेश्वर गौतम, सुखदेव नाग, सुनील उद्दे, के. जी. सत्यम, बाबूलाल राठी और उतालिंगा राम सरपंच बीमा खट्टम सरपंच उसूर, स्थानीय सरपंच और भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी रहे मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here