The ‘Laadla’ of the house became a monster in love, first he slit the throat of his mother, then father and finally brother, Ghazipur triple murder case solved
गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसुम्हीं कला (खिलवां) गांव में हुए तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। प्रेमिका से शादी न कराने से नाराज छोटे पुत्र ने ही पिता, मां और बड़े भाई की हत्या कर वारदात को अंजाम दिया था। खुरपी से पहले उसने मां, फिर पिता और भाई का गला काटकर मौत की नींद सुला दिया।
एसपी ओमवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता कर तिहरे हत्याकांड का खुलासा मंगलवार को किया। हालांकि आरोपी किशोर है, ऐसे में पुलिस ने उसे मीडिया के सामने प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खुरपी सहित खून से सने कपड़ों को भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुसुम्हीं कला (खिलवां) गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुंशी यादव, बड़ा पुत्र रामाशीष और छोटा पुत्र भी गया था। वहां से तीनों रात करीब 11 बजे वापस चले आए। इसके बाद मां देवंती देवी व पिता मुंशी बिंद घर के बाहर सो रहे थे। जबकि बड़ा पुत्र रामाशीष घर के अंदर सोने चला गया।
इधर, मौका देख छोटा पुत्र घर से निकल गया। रात करीब 12 बजे उसने घटना को अंजाम दिया। इसके बाद वह स्वंय जाकर गांव में बज रहे डीजे को बंद कराया और घटना की जानकारी लोगों को दी थी। पुलिस ने चोचकपुर श्मशान घाट से जब किशोर को उठाया तो पूछताछ में वह टूट गया और हत्या की वारदात को उसने कैसे अंजाम दिया था, सारी कहानी को बयां कर डाला।
इस संबंध में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि तिहरे हत्याकांड की पुलिस ने जब गहनता से जांच शुरू की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कड़ी जोड़ी गई तो पता चला कि जिस व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया गया है, उसकी भूमिका कहीं नहीं मिल रही थी।
मृतक के छोटे बेटे के प्रेम-प्रसंग के मामले में गहनता से छानबीन की गई तो स्थिति स्पष्ट हुई। तीनों शवों के दाह संस्कार के बाद जब मृतक के छोटे पुत्र से पूछताछ की गई तो बताया कि उसने ही पिता, माता और भाई का हत्या की है।
पूरे परिवार के साथ गया था आर्केस्ट्रा देखने
रविवार को गांव में एक तिलक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रात में वह अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ कार्यक्रम में गया था। रात करीब दस बजे सभी वापस आ गए। इसके बाद किशोर सभी के सोने का इंतजार करता रहा। सो जाने पर शराब पी और फिर बक्शे से खुरपा निकालकर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया।
तीन इंच के खुरपे को दो दिन पूर्व दिलाया था धार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशोर के सिर पर खून सवार हाे गया था। तीन दिनों से वह हत्या की प्लानिंग कर रहा था। घटना के दो दिन पूर्व घर से खुरपा लेकर बाजार गया और उसमें धार दिलाया था। इसके बाद घर आकर उसे एक बक्शे में रख दिया था। खुरपा करीब तीन इंच का है। तेज धार के कारण ही सभी की तत्काल मौत हो गई।
रात में दो बार बदला कपड़ा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वाट, सर्विलांस और स्थानीय पुलिस मामले के तह में जाकर जो जांच की और फारेंसिक टीम ने जो साक्ष्य एकत्र किए सभी किशोर की ओर ही इंगित कर रहे थे। बताया कि जब वह परिवार के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में गया था, तो कपड़ा दूसरा था और हत्या के बाद दूसरा।
कार्यक्रम का वीडियो सामने आने पर वह रात में दो अलग-अलग कपड़े में नजर आया। पूछताछ में भी उसने बताया कि हत्या करने के बाद उसने कपड़ा बदल लिया और फिर दोबारा कार्यक्रम में गया था।
20 मीटर दूर से ही चीखने लगा था किशोर
देर रात हत्या करने के बाद किशोर दोबारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में गया। करीब 15 मिनट बाद वहां से कुछ लोगों के साथ घर आया। घर से करीब 20 मीटर दूर ही वह तेज-तेज से चीखने-चिल्लाने लगा। जबकि उस समय अंधेरा था। ऐसा लगा जैसे उसे पहले से घटना के बारे में मालूम हो।
नामजद आरोपित राधे व उसके स्वजन को पुलिस ने गाड़ी से छोड़ा घर
मृतक मुंशी बिंद के बड़े भाई रामप्रकाश बिंद ने गांव के ही राधे बिंद और अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था। पुलिस राधे बिंद व उनके अन्य स्वजन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। जब असल हत्यारोपित पकड़ में आ गया तो मंगलवार को राधे बिंद व उसके स्वजन को पुलिस अपनी गाड़ी से घर तक छोड़कर आई।
बीएनएस 103 (1) के तहत दर्ज किया मुकदमा
हत्यारोपित किशोर के खिलाफ नंदगंज थाने में पुलिस ने धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इसमें मृत्युदंड या आजीवन कारावास के साथ अर्थदंड का प्रावधान है। किशोर की उम्र 16 वर्ष है। इसलिए अभी उसे किशोर सुधार गृह भेजा गया है।
तिहरा हत्याकांड….गम, गुस्सा….अब अफसोस
नंदगंज के कुसम्ही कला के खिलवा गांव निवासी ट्रिपल मर्डर को लेकर लोगों में इस कदर गम व गुस्सा था कि लोग हत्यारे को पकड़ने के लिए जाम तक लगा दिया, लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि कातिल तो उनका ही छोटा बेटा है तो लोग उसे कोसने लगे। हर किसी को इस बात का अफसोस है कि बेटे ने ही परिवार का सफाया कर दिया।