Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी ने मुख्यमंत्री के‌...

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी ने मुख्यमंत्री के‌ नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

 

27 प्रतिशत वेतन वृद्धि नियमितीकरण सहित 18 बिंदु मांग के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – छत्तीसगढ़ प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के आह्वान में बीजापुर जिला अध्यक्ष रमाकांत पुनेठा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि व संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण सहित18 बिंदु माँग को लेकर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी संघ के अपने लंबित पुरानी मांगों को लेकर लगातार माँग पत्र मंत्री एंव विधायक के दे रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले जुलाई 2023 के अनुपूरक बजट में सभी विभागों के संविदा कर्मचारियों को 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा किया गया था जिसमें 37000 हजार संविदा कर्मचारियों के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। लेकिन बहुत से विभागों को 27% वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त हो चुका है जिसमें मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि लेकिन लेकिन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों को अभी तक 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है । उक्त संबंध में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री सहित 24 बार विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन दिया जा चुका हैं, उसके बाद भी किसी भी प्रकार से निराकरण नहीं किया गया है । जिसके कारण संविदा स्वास्थ्य एनएचएम कर्मचारियों में लगातार रोष व्याप्त होते जा रहा है। उक्त माँग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौपा गया । इस अवसर पर मुकेश शर्मा, हरि नायडू, सरिता तोकल, अनिमा अक्का, मनकु कवासी, नरसिंग रत्नाकर सहित स्वास्थ्य विभाग के संविदा अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here