Aparna Vastarey passed away, the actress who appeared in Bigg Boss Kannada, was battling cancer for the last two years
नई दिल्ली। कन्नड़ इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है, जिसने फैंस की आंखें नम कर दी हैं। लोकप्रिय टेलीविजन प्रेजेंटर और अभिनेत्री अपर्णा वास्तारे का बीते दिन निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो सालों से अपर्णा गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, जिससे वह जिंदगी की जंग हार गईं।
एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनके पति नागराज वास्तारे ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी और बताया कि वह कैंसर के चौथे स्टेज पर थीं।
लंग कैंसर की समस्या से जूझ रही थीं अपर्णा वास्तारे
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कन्नड़ की मशहूर अभिनेत्री और रेडियो जॉकी अपर्णा वास्तारे (Aparna Vastarey) पिछले दो साल से लंग कैंसर की समस्या से जूझ रही थीं। उन्होंने अपनी आखिरी सांस अपने बेंगलुरु में स्थित घर बनशंकरी में ली। उनके निधन की खबर से कन्नड़ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गयी है।
57 साल की अपर्णा के निधन की खबर ने उनके फैंस के साथ-साथ सितारों की आंखें भी नम कर दी हैं। कांतारा फिल्म के एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “अपर्णा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति”। ऋषभ शेट्टी की पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए फैंस भी एक्ट्रेस के जाने पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।
1984 में अपर्णा वास्तारे ने किया था फिल्म डेब्यू
अक्टूबर 1966 में जन्मी अपर्णा एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ टेलीविजन प्रेजेंटर, रेडियो जॉकी भी रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1984 में फिल्म ‘पुट्टन्ना कनागल’ से कन्नड़ सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 1985 में फिल्म ‘मसानंद हूवु’, संग्राम, इन्स्पेक्टर विक्रम, डॉक्टर कृष्णा और ओंटी सलागा जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वालीं अपर्णा ने साल 2003 में टेलीविजन की दुनिया में एंट्री मारी थी और ‘मॉडल माने’ में काम किया। वह कन्नड़ के बिग बॉस सीजन 1 में नजर आई थीं। अपर्एणा क बेहतरीन टीवी प्रेजेंटर भी थीं। डीडी चंदना प्रेजेंटर के रूप में उन्हें काफी पहचान मिली।
इन फिल्मों में आईं नजर
अपर्णा वास्तारे का जन्म अक्टूबर 1966 में हुआ था। वह पहले टेलीविजन प्रेजेंटर, रेडियो जॉकी भी रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1984 में फिल्म ‘पुट्टन्ना कनागल’ से कन्नड़ सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद वह1985 में फिल्म ‘मसानंद हूवु’, संग्राम, इन्स्पेक्टर विक्रम, डॉक्टर कृष्णा और ओंटी सलागा में भी नजर आ चुकी हैं। फिल्मों में अलावा अपर्णा टेलीविजन में भी नजर आ चुकी हैं। वह कन्नड़ के बिग बॉस सीजन 1 में नजर आई थीं। वह एक बेहतरीन टीवी प्रेजेंटर भी थीं। डीडी चंदना प्रेजेंटर के रूप में उन्हें काफी पहचान मिली। इस खबर को सुनकर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा बोल दिया है। अब फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
अपर्णा वास्तारे का निधन
अपर्णा वास्तारे लंग कैंसर से जूझ रही थीं और चौथे स्टेज पर थी. अपर्णा की मौत पर फैंस सहित फिल्म, टीवी इंडस्ट्री के लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “एक्ट्रेस और पॉपुलर प्रस्तुतकर्ता अपर्णा के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी, जो राज्य में घर-घर में जानी जाती थीं और प्रमुख कन्नड़ चैनलों और सरकारी समारोहों के कार्यक्रमों में बहुत ही सुंदर ढंग से कन्नड़ भाषा में प्रस्तुति देती थीं, बहुत जल्दी हमें छोड़कर चली गईं.” इसके अलावा कंतारा फेम ऋषभ शेट्टी ने एक्स पर लिखा, अपर्णा को भावभीनी श्रद्धांजलि, उनकी आत्मा को शांति मिले. ओम शांति.
बेंगलुरू मेट्रो की घोषणाओं के पीछे थी अपर्णा वास्तारे की आवाज
अपर्णा वास्तारे की आवाज बेंगलुरू मेट्रो की घोषणाओं के पीछे थी. अपर्णा ने साल 1984 में फिल्म ‘मसनदा हूवु’ से किया था और उसके बाद उन्होंने कई मूवीज में काम किया. फिल्मों के अलावा उन्होंने एंकरिंग भी किया था, जिसने उनके करियर को नया आयाम दिया. उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस में भी भाग लिया था और कॉमेडी शो ‘माजा टॉकीज’ में ‘वरालक्ष्मी’ के किरदार में लोगों को खूब हंसाया था. आखिरी बार अर्पणा फिल्म ग्रे गेम्स में नजर आई थी, जिसके बारे में उन्होंने अपने इंस्टा ग्राम पर शेयर किया था.