On the Ashadh Shukla Ashtami date, Lord Jagannath mounted the chariot in the village panchayat Dhoronbija of Lalunga block
सतीश शुक्ला लैलूंगा
Ro No- 13047/52
हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी लैलूंगा ब्लॉक के ग्राम ढोर्रोबिजा में भगवान जगन्नाथ जी का रथ यात्रा किया गया जिसमे सभी प्रकार के दुकान सुशोभित था दूर दराज से लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिए यह कार्यक्रम को गांव के पटेल गणेश राम सिदार, बैगा पिंगलसाय सिदार सरपंच महेंद्र सिदार एवं पूर्व सरपंच मगनसाय सिदार के अगुवाई में किया गया कार्यक्रम को समस्त ग्राम वासियों द्वारा सहयोग कर सज धज कर नाच गान करते हुए भगवान जगन्नाथ का गुणगान करते हुए समस्त दर्शकों को मनोरंजन कराया।