Post Office GDS Recruitment: 44000 postal servants recruited, applications have started, here is the link
नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग ने 44 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार, 15 जुलाई से शुरू कर दी है। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आधिकारिक वेबसाइट, indiapostgdsonline.cept.gov.in पर स्वीकार किए जा रहे हैं। पहले दिन इस वेबसाइट पर आवेदन में तकनीकी कारणों से यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अब इन्हें दूर करते हुए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि 5 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं।
तीन चरणों में करें आवेदन
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के 3 चरण बनाए हैं – पंजीकरण, आवेदन और भर्ती शुल्क का भुगतान। इन तीनों ही चरणों के लिए लिंक को पोर्टल पर एक्टिव कर दिया गया है। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ SC/ST, दिव्यांगों और ट्रांसवूमेन कटेगरी के आवेदकों को शुल्क नहीं भरना है।
भारतीय डाक विभाग GDS भर्ती 2024 अधिसूचना लिंक
भारतीय डाक विभाग GDS भर्ती 2024 आवेदन लिंक
आवेदन से पहले जानें योग्यता
डाक विभाग द्वारा जारी ग्रामीण डाक सेवक भर्ती अधिसूचना के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख (5 अगस्त 2024) को 18 वर्ष से कम तथा 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (SC/ST, OBC, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।
ग्रामीण डाक सेवक का वेतन
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में दो पद हैं- असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और ब्रांच पोस्ट मास्टर. असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर का वेतनमान 10,000/-से 24,470/- रुपये है. जबकि ब्रांच पोस्टमास्टर का वेतनमान 12,000/- से 29,380/- रुपये है.
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए योग्यता
आवेदकों को 10वीं पास होना चाहिए. 10वीं में मैथमेटिक्स और अंग्रेजी विषय होना जरूरी है. साथ ही साइकिल चलाना भी आना चाहिए.
ब्रांच पोस्टमास्टर का काम क्या होता है?
ब्रांच पोस्ट ऑफिस के रोज के पोस्टल ऑपरेशन हैंडल करना। समय समय पर जैसा डिपार्टमेंट की ओर से कहा जाएगा, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) का पोस्टल ऑपरेशन हैंडल करना। विभाग की जरूरत के अनुसार, उत्पादों और सेवाओं की मार्केटिंग और प्रमोशन करना। सिंगल हैंड शाखा कार्यालयों में समय से सारे काम हो जाएं, ये देखने की पूरी जिम्मेदारी Branch Postmaster (बीपीएम) की ही होती है। अन्य शाखाओं पर बीपीएम की सहायता के लिए एबीपीएम होते हैं।
Assistant Branch Postmaster (एबीपीएम) का काम
पो स्टल स्टैम्प, स्टेशनरी की बिक्री देखना। डाक का आना-जाना और तय पते पर उसकी डिलीवरी सुनिश्चित करना। अकाउंट ऑफिस के साथ आईपीपीबी के जमा खातों के मेल एक्सचेंज करना। विभाग द्वारा जरूरत पड़ने पर पोस्टल ऑपरेशंस में बीपीएम की सहायता करना। प्रोडक्ट और सर्विस की मार्केटिंग और प्रमोशन करना। बीपीएम की अनुपस्थिति में उसके कार्यों का निर्वहन करना। एमओ, आईपीओ, एएसपीओ, एसपीओ, एसएसपीओ जैसे किसी सीनियर द्वारा दिए काम करना।
Dak Sevak (डाक सेवक/ जीडीएस) का काम क्या होता है?
डाक सेवकों की पोस्टिंग सब पोस्ट ऑफिस, हेड पोस्ट ऑफिस और रेलवे मेल सर्विस (RMS) पोस्ट ऑफिस, आदि में होती है। इनका काम होता है- स्टैम्प, स्टेशनरी बेचना, डाक का परिवहन और डिलीवरी देखना, IPPB के जमा खाते और पोस्टमास्टर या सब पोस्टमास्टर द्वारा दिए काम करना। डाकघरों में तैनात डाक सेकवों को वहां आने या जाने वाले डाक रिसीव और डिस्पैच हैंडल करने का भी काम करना होता है। इन्हें पोस्ट मास्टर या सब पोस्ट मास्टर को विभाग के काम में निपटाने में मदद भी करनी होती है।