Home Blog शिशु संरक्षण माह 19 जुलाई से 23 अगस्त तक

शिशु संरक्षण माह 19 जुलाई से 23 अगस्त तक

0

Child Protection Month from 19th July to 23rd August

टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने दिया शत-प्रतिशत टीकाकरण पर जोर

RO NO - 12879/160

उत्तर बस्तर कांकेर, 16 जुलाई 2024/ कलेक्टर श्री नीलेश कुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें शिशु संरक्षण माह एवं मीजल्स-रूबेला उन्मूलन एवं नियमित टीकाकरण के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने बैठक में ‘शिशु संरक्षण माह’ के दौरान सभी निर्धारित आयु के बच्चों के शत-प्रतिशत दवाई एवं टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम विशेषकर मलेरिया की रोकथाम के आवश्यक इंतजाम करने और विशेष सावधानी बरतने को कहा। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि शिशु सरंक्षण माह के सफल आयोजन एवं शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु अपने तथा अपने आस-पास के 09 माह से 05 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को विटामिन ”ए“ तथा 06 माह से 05 वर्ष तक आयु के सभी बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की खुराक देने में सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर ने जिले से मीजल्स रूबेला के उन्मूलन हेतु कार्ययोजना अनुसार इसकी निगरानी में सहयोग करने हेतु अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि जिले में ‘शिशु संरक्षण माह’ विटामिन ए अनुपूरक कार्यक्रम 19 जुलाई से 23 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। शिशु संरक्षण माह 05 वर्ष से कम आयु के शिशुओं में कुपोषण जनित बीमारियों में कमी लाने हेतु प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रातः 09 बजे से सायं 04 बजे तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान 06 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार आयरन फोलिक एसिड की ओरल खुराक पिलाई जाएगी। इसी प्रकार 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाई जाएगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही अति गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम श्री एस. अहिरवार एवं श्री जितेन्द्र कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here