Home Blog क्या गौतम गंभीर के पहले बड़े फैसले का हो रहा विरोध, सूर्यकुमार...

क्या गौतम गंभीर के पहले बड़े फैसले का हो रहा विरोध, सूर्यकुमार या हार्दिक पंड्या, क्यों हो रही टीम चुनने में देरी

0

Is Gautam Gambhir’s first big decision being opposed, Suryakumar or Hardik Pandya, why is there a delay in selecting the team

नई दिल्ली. भारत को श्रीलंका दौरे पर 10 दिन बाद टी20 मैच खेलना है लेकिन टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है. टीम इंडिया के चयन में हो रही देरी कई सवाल खड़े कर रही है. क्या यह गौतम गंभीर के हेड कोच बनने का असर है. क्या रोहित शर्मा के टी20 संन्यास के बाद नया कप्तान चुनने में कोई उलझन है. क्या नए कप्तान और हेड कोच का भी कोई समीकरण है, जो बीसीसीआई नही सुलझा पा रहा है. क्रिकेट की तमाम कयासबाजियों के बीच नए कप्तान और हेड कोच के समीकरण की बात ही सच के सबसे करीब लग रही है. आइए जानते हैं कैसे.
बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो हार्दिक पंड्या भारतीय टी20 टीम के कप्तान के तौर पर चयनकर्ताओं की पहली पसंद हैं. पंड्या का दावा भी बहुत स्वाभाविक है. वे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के उप कप्तान थे. कप्तान (रोहित शर्मा) के संन्यास के बाद उप कप्तान का दावा पहला होता है. खासकर, यदि उस खिलाड़ी को दो साल पहले यही सोचकर उप कप्तान बनाया गया हो कि वह कप्तान को रिप्लेस करेगा.

Ro No - 13028/44

काबिलियत साबित कर चुके हैं पंड्या

हार्दिक पंड्या 16 टी20 मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल में नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना अपनी काबिलियत का सबूत दे चुके हैं. हार्दिक की कप्तानी देखकर ही मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से इस खिलाड़ी को ट्रेड किया. टीम में रिप्लेसमेंट की बात करें तो हार्दिक के मुकाबले कोई प्लेयर नहीं फिट बैठता. वे देश के एकमात्र ऑलराउंडर हैं, जो किसी भी फॉर्मेट और किसी भी मैदान पर खेलने के लिए फिट होते हैं.

सूर्यकुमार का नाम अचानक उभरा

आखिर जब हार्दिक पंड्या कप्तानी के जरूरी सभी पैमानों पर खरे हैं, तो उन्हें कप्तान बनने से कौन सी बात रोक रही है. इसी जवाब को तलाशने परगौतम गंभीर का नाम उभरता है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि पिछले दिनों तक कप्तानी की रेस में पंड्या सबसे आगे थे. एक तरह से सबकी पसंद भी थे. लेकिन सूर्यकुमार का नाम अचानक और बड़ी तेजी से इस रेस में उभरा है. वे डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं.

टी20 इंटरनेशनल टीम को नए सिरे से किया जाएगा तैयार

टी20 विश्व कप 2024 में खेलने वाले अधिकांश वरिष्ठ खिलाड़ियों को वनडे से आराम दिए जाने की उम्मीद है। जल्द ही टीम की घोषणा होने के साथ ही टीम को नए सिरे से बनाने का काम शुरू होगा। इसी क्रम में संभव है कि आज जब श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा तो सूर्यकुमार यादव का नाम कप्तान के तौर पर घोषित हो। टीम की घोषणा से पहले विश्व कप के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने 2023 से गौतम गंभीर का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह वनडे क्रिकेट के बारे में बात करते हैं और कुछ दिलचस्प टिप्पणियां की हैं।

कैसी हो टीम इंडिया? गौतम गंभीर ने बताया था स्ट्रक्चर

गौतम गंभीर ने वीडियो में कहा था- सबसे पहले आपको ऐसे खिलाड़ियों की पहचान करनी होगी, जो निडर होकर खेलते हैं, शायद 50 ओवर जैसे प्रारूप में। आपको खिलाड़ियों का मिश्रण चाहिए। आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो एंकरिंग भी कर सकें। नियमों में बदलाव ने बहुत बड़ा बदलाव किया है। उस समय आपके पास एक नई गेंद थी। अब आपके पास पांच नई गेंदें हैं और पांच खिलाड़ी अंदर हैं। इसलिए, पार्ट-टाइमर की भूमिका खत्म हो गई है। आपको पर्याप्त रिवर्स स्विंग नहीं देखने को मिलती। आपको फिंगर स्पिनरों के लिए भी पर्याप्त मौके नहीं दिखते।

इस तरह के 15 प्लेयर्स आपके पास होने चाहिए

इसके आगे वह कहते हैं- मुझे हमेशा लगता है, जब आप इस नए दृष्टिकोण के बारे में बात करते हैं तो आपको ऐसे खिलाड़ियों की पहचान करनी होगी जो उन भूमिकाओं या उस टेम्पलेट को बहुत आसानी से अपना सकें। कुछ लोग बस एक टेम्पलेट के अनुकूल नहीं हो सकते हैं, इसलिए उन्हें एक निश्चित तरीके से खेलने के लिए क्यों मजबूर किया जाए जो उनके लिए स्वाभाविक नहीं है।

उन्होंने आगे कहा था- मेरे लिए खिलाड़ियों की पहचान करना और साथ ही सही मिश्रण प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है, बजाय इसके कि हम सोचें कि हमें एक निश्चित टेम्पलेट में खेलना है, इसलिए हमें सभी 15 खिलाड़ियों को एक समान मानसिकता या एक समान टेम्पलेट के साथ चुनना होगा। गंभीर को अपना पहला बड़ा टूर्नामेंट अगले साल खेलना है जब भारत चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी एक और संभावना है। इसके बाद 2026 टी20 विश्व कप और 2027 वनडे विश्व कप होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here