उत्तर बस्तर कांकेर, 18 जुलाई 2024/ प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से उद्यानिकी फसलों के किसानों को राहत दिलाने के लिए पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष-2024 में फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। इस योजनान्तर्गत किसान टमाटर, बैंगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरूद फसलों के लिए बीमा करवा सकते हैं।
सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि अऋणी किसान इस योजना के तहत् निकटतम बैंक शाखा, समिति, सीएससी, डाकघर और राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल के माध्यम से अपना नामांकन करा सकते हैं। साथ ही किसान को प्रस्ताव पत्र के साथ आधार कार्ड, नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र की कॉपी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, फसल बुआई प्रमाण पत्र अथवा प्रस्तावित फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र, मोबाइल नंबर, किसानों के लिए फसल साझा एवं कास्तकार का घोषणा पत्र इत्यादि दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक संचालक उद्यान, जिला पंचायत परिसर, संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी तथा तहसील कार्यालयों में संपर्क कर सकते हैं।