Home Blog नक्सल पीड़ित परिवार को पुनर्वास हेतु जिला स्तरीय समिति की अनुकंपा नियुक्ति...

नक्सल पीड़ित परिवार को पुनर्वास हेतु जिला स्तरीय समिति की अनुकंपा नियुक्ति हेतु हुई समीक्षा बैठक

0

A review meeting was held for compassionate appointment of district level committee for rehabilitation of Naxal affected families

पात्र-अपात्र की सूची जारी, अब 24 जुलाई तक कर सकेंगे दावाआपत्ति

RO NO - 12945/136

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – नक्सली हिंसा में मृतक के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक कलेक्टर अनुराग पाण्डेय की अध्यक्षता में इन्द्रावती सभाकक्ष में आयोजित हुआ जिसमें 142 प्रकरणों में जिसे कार्यालय पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दस्तावेजों सहित अनुकंपा नियुक्ति हेतु जिला कार्यालय में प्रेषित किया गया था उन पर समीक्षा करते हुए गुण-दोष के आधार पर पात्र-अपात्र की सूची जारी करते हुए आज 19 जुलाई 2024 तक दावा आपत्ति की गई थी जिसे कलेक्टर एवं समिति के निर्णय पर 24 जुलाई 2024 को अपरान्ह 12 बजे तक दावा आपत्ति हेतु तिथि बढ़ा दी गई है। प्राप्त दावाआपत्ति का निराकरण सहित आवश्यक कार्रवाई हेतु 24 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे इन्द्रावती सभाकक्ष समीक्षा बैठक प्रस्तावित है। दावाआपत्ति हेतु पात्र-अपात्रों की सूची जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. आनंद सिंह, कमाण्डेट / डिप्टी कमांडेट केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कोषालय अधिकारी सहित समिति के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here