Balod: Mobile blast in farmer’s pocket after lightning strikes him, one dead…
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में बिजली गिरने से किसान के जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया। जिससे किसान धरमु साहू की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक घटना के बाद मृत किसानों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना बालोद थाना क्षेत्र के एक गांव की है।




जानकारी के मुताबिक, घटना लिमोरा गांव की है। शुक्रवार को किसान धरमु अपने खेत में काम कर रहा है। इसी दौरान आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होने लगी। इसी बीच किसान खेत से अपने घर जाने के लिए निकला था, तभी अचानक बिजली गिर गई और किसान के जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गया। घटना में धरमू की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, एक अन्य घटना भी बालोद क्षेत्र की है। सेमरकोना गांव का किसान सुकलाल 45 वर्ष बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठा हुआ था। इसी बीच उसके उपर आसमानी बिजली गिर गई। घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल दोनों ही मामले में मामले की जांच की जा रही है।
मोबाइल से ज्यादा टॉवर के करीब बात करना घातक
जानकारों के मुताबिक मोबाइल में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगें होती हैं। आप किसी ऐसी जगह मौजूद हों, जहां बिजली चमक रही हो तो मोबाइल का इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बिजली को अपनी ओर खींच लेगा। ऐसी स्थिति में बिजली की तरंगें मोबाइल में प्रवेश कर जाएंगी और विस्फोट हो जाएगा। मोबाइल का उपयोग तेज बारिश व गरजना के समय ज्यादा घातक हो रहा है।
मोबाइल चलते समय दो भाई पर गिरी बिजली, दोनों की मौत
डौंडीलोहारा के ग्राम संजारी में इसी साल दो माह पहले ही अपने घर के खटाल में मोबाइल चला रहे दो भाइयों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी। लगातार आ रहे इस तरह के मामले के कारण लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
इस तरह से बचा जा सकता है अधिक रेडिशन से
जानकारों के मुताबिक मोबाइल टावर के जितने करीब होकर बात करेंगे, उतना घातक रहता है। लोगों को जब तेज बारिश हो तो मोबाइल का उपयोग न के बराबर करना चाहिए। रेडिएशन कम करने अपने फोन के साथ फेराइटबीड लगा सकते हैं। यह तरंगों को रोकने का काम करता है। मोबाइल रेडिएशन फील्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल विशेषज्ञ से ले सकते हैं।
दोनों किसानों के शव को जिला अस्पताल लाया गया
दोनों ही मामला बालोद थाना क्षेत्र का है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। दोनों किसानों के शव को जिला अस्पताल लाया गया है। बता दें कि बालोद जिलें शुक्रवार देर शाम से ही गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।
आकाशीय बिजली की चपेट में आया नाबालिग
खैरागढ़ जिले में आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग बच्चे की मौत हो गई है। पूरा मामला जिले के ग्राम रुसे का है। जानकारी अनुसार राजकुमार यादव बांध की ओर गाय चराने गया था। उसका बेटा शिक्कू (15) खाना छोड़ने आया था। इसी दौरान लगभग शाम 4.30बजे अचानक जोरदार बादल गरजा और आकाशीय बिजली गिरी। राजकुमार बेहोश हो गया।
होश आया तो बेटे की हो चुकी थी मौत
होश आने के बाद पिता ने देखा कि उसके 15 साल के बेटे की मौत हो गई। राजकुमार ने अपने बेटे को मृत अवस्था में घर लाया। पूरे गांव में मातम छा गया। रात में 108 की सहायता से नाबालिग का शव सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया है। जहां शनिवार सुबह पीएम किया जाएगा।