अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य पर लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल तड़ोला ( पुसौर ) ने 19 जुलाई 2024 को इंटर स्कूल चेस कंपटीशन का आयोजन किया जिसमें आसपास के कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय श्री प्रेम शंकर नायक जी, ब्लॉक प्रभारी खेल विभाग उपस्थित थे, इनके साथ ही साथ स्कूल के निर्देशक श्री दुष्यंत प्रधान जी एवं प्राचार्य श्री नीरज पोद्दार जी भी उपस्थित थे। इनके सानिध्य में खेल का शुभारंभ किया गया ।शुरुआती मैचों में बढ़त बनाने के बाद बच्चे अपनी प्रतिभा और लगन के साथ फाइनल की ओर बढ़ते हुए दिन खत्म होने तक कई स्थान हासिल कर चुके थे। इसमें पहले आयु क्रम कक्षा 9 से 12 वीं में नरोत्तम पंडा , प्रिंस साहू , हर्षित सक्सेना, एवं महेन्द्र गुप्ता ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये जबकि बालिका आयु वर्ग कक्षा 6 वीं से 8 वीं में प्रिन्सी मालाकर , सान्वी साव, सुनम्या महाणा, ने प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये,साथ ही बालक आयु वर्ग कक्षा 6वीं से 8वीं में, धैर्य यादव , वेदांश कसेर , हुनर साव, नमन साव ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किये । खेल के समापन के अवसर पर ब्लॉक पुसौर एचडीएफसी बैंक के बैंक प्रबंधक श्री स्नेहांशु हाजरा जी उपस्थित थे ।उनकी गरिमामय उपस्थिति में खेल का समापन किया गया । बच्चों ने इस आयोजन को सफल बनाया और वह अत्यधिक खुश और प्रभावित भी थे । ब्लॉक प्रभारी प्रेम शंकर जी ने आगे भी कई प्रतियोगिताओं के होने का आश्वासन दिया वहीं निर्देशक श्री दुष्यंत प्रधान जी ने बच्चों को आश्वस्त किया कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे ही इंटर स्कूल कंपटीशन अनवरत होते रहेंगे । प्राचार्य नीरज पोद्दार ने अपनी शुभकामनाएं सभी बच्चों को प्रेषित की।
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के उपलक्ष्य पर लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल में चेस कंपटीशन का हुआ आयोजन
Ro No- 13047/52