Home छत्तीसगढ़ उद्यानिकी फसलों का बीमा कराने अंतिम तिथि 31 जुलाई

उद्यानिकी फसलों का बीमा कराने अंतिम तिथि 31 जुलाई

0

उद्यानिकी फसलों का बीमा कराने अंतिम तिथि 31 जुलाई

बैंक, लोक सेवा केन्द्र, पोस्ट आफिस में करा सकते हैं बीमा

Ro No- 13047/52

कम प्रीमियम से हो सकता है नुकसान की भरपाई

मार्गदर्शन करने ब्लॉकवार संपर्क अधिकारी नियुक्त

जांजगीर चांपा।20 जुलाई 2024/उद्यानिकी फसलों की पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के लिए 31 जुलाई तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। ऋणि और अऋणि दोनों प्रकार के किसानों को योजना के तहत बीमा आवरण प्रदान किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा भारतीय कृषि बीमा कम्पनी के सहयोग से यह महत्वपूर्ण योजना जिले में लागू की गई है। वर्तमान खरीफ मौसम में जिले को 80 हेक्टेयर रकबा का लक्ष्य मिला है।
सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग रंजना मखीजा ने बताया कि इच्छुक किसानों को निकटतम राष्ट्रीयकृत बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, प्राथमिक सहकारी समितियां, लोक सेवा केन्द्र, भारत सरकार की बीमा पोर्टल अथवा डाक विभाग के जरिए बीमा कराया जा सकता है। बीमा कराने के लिए जो जरूरी दस्तावेज हैं, उनमें नवीनतम आधार कार्ड की कॉपी,नवीनतम भूमि प्रमाण पत्र (बी1, पी 2) की कॉपी, बैंक पासबुक के पहले पन्ने की कॉपी जिस पर खाता क्रमांक, आइएफएससी कोड एवं बैंक का पता साफ दिखाई दे रहा हो, फसल बोआई का प्रमाण पत्र, किसान का वैध मोबाईल नम्बर एवं बटाईदार/कास्तकार/साझेदार किसानों के लिए फसल साझा एवं कास्तकार घोषणा पत्र अपलोड कराना होगा।
जांजगीर चंपा जिले के लिए टमाटर, बैगन, मिर्च, अदरक, केला, पपीता एवं अमरूद की फसलों का बीमा कराया जा सकता है। टमाटर के लिए प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 1.20 हजार एवं किसान प्रीमियम 6 हजार, बैंगन के लिए 77 हजार एवं किसान प्रीमियम 3,850 रूपये, मिर्च के लिए 90 हजार एवं किसान प्रीमियम 4500, अदरक के लिए 1.50 लाख एवं किसान प्रीमियम 7500, केला के लिए 1.65 लाख एवं प्रीमियम 8250 रू, पपीता के लिए 1.25 लाख एवं प्रीमियम 6250 तथा अमरूद के लिए 45 हजार एवं प्रीमियम राशि 2250 रूपये निर्धारित की गई है। दावा राशि का भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया जायेगा। किसानों को फसल क्षति की सूचना बीमा कम्पनी को देने की जरूरत नहीं है। ओला एवं चक्रवाती हवाओं से नुकसान होने पर 72 घण्टे के भीतर फसल का ब्यौरा, क्षति की मात्रा, कारण और फोटो के CCUसाथ सूचित करें।
उद्यान विभाग द्वारा किसानों की सुविधा के लिए विकासखण्ड वार संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है संपर्क नंबर अकलतरा ब्लाक प्रियंका सिंह, मो, +91 83194 63353, पामगढ़ ब्लॉक संजय पटेल मो,+91 80852 83592
बलौदा ब्लाक
शिवनारायण चौबे
मो,+91 93017 04711 ब्राह्मनिडीह ब्लॉक मो,+91 91795 22301 अजय सरोटे नवागढ़ ब्लॉक मो,+91 90989 74864।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here