Only one Indian player knows MS Dhoni’s retirement plan, star bowler made a big revelation
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 को संन्यास का एलान किया था। इसके बाद से वह आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं। धोनी ने आईपीएल 2024 में सीएसके की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और हर किसी को हैरानी में डाल दिया।
सीएसके का इस सीजन प्रदर्शन उतार-चढ़ाव से भरा रहा। सीएसके की टीम खराब नेट रनरेट के चलते प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। आखिरी मैच में उसे आरसीबी से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच के बाद ये काफी चर्चा होने लगी कि धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन का आखिरी मैच है। अभी तक माही ने संन्यास को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। इस बीच हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं या फिर माही कब संन्यास लेंगे? हाल ही में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami on MS Dhoni Retirement Plan) ने अपनी और माही की एक पुरानी बातचीत का खुलासा करते हुए उनकी रिटायरमेंट स्ट्रेटेजी बताई।
Mohammed Shami ने MS Dhoni के रिटायरमेंट स्ट्रेटजी का किया खुलासा
दरअसल, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने यूट्यूबर शुंभकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा कि आप (मीडिया) लोग उसके फ्यूचर पर क्वेश्चन मार्क लगा रहे हैं। वह इंसान खुद कहता है देखा जाएगा। मैंने माही भाई के साथ इस बारे में बातचीत की थी, जिसमें मैंने पूछा था कि एक खिलाड़ी को संन्यास कब लेना चाहिए? माही ने उस पर कहा था कि पहले जब आप बोर हो जाते हैं और दूसरा, जब लगे की लात पड़ने वाली है( जब आपको एहसास हो जाता है कि आपको टीम से बाहर निकाला जाएगा)।
धोनी ने साथ ही कहा था कि लेकिन पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब आप खेल का आनंद लेना बंद कर देते हैं, तो यह एक संकेत है कि आपका समय आ गया है। बेहतर होगा कि आप संन्यास के लिए सबसे अच्छा समय चुनें, क्योंकि अगर आप किसी विशेष प्रारूप को बनाए नहीं रख सकते हैं तो आपका शरीर आपको सूचित करना शुरू कर देता है।
धोनी का ऐसा रहा आईपीएल करियर
एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल में कुल 264 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 39 की औसत से 5243 रन बनाए हैं। इस दौरान माही ने 24 अर्धशतक जड़े। धोनी ने आईपीएल में 252 छक्के और 363 चौके जमाए हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया है।
ये है थाला का रिटायरमेंट को लेकर मास्टर प्लान
दरअसल, मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने ये खुलासा किया कि वो माही भाई से रिटायरमेंट प्लान पर खुलकर बात कर चुके हैं। उन्होंने ये भी बताया कि धोनी के बतौर खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कहने पर क्या विचार और प्लान हैं।
मोहम्मद शमी बोले, ‘मेरी एक बार माही भाई से इस पर बात हुई थी कि माही भाई रिटायरमेंट कब लेनी है। मैंने उनसे ऐसे ही ये सवाल पूछ लिया था। उन्होंने मुझे कहा, पहला जब तुम गेम से बोर हो जाओ और दूसरा जब तुम्हें लगे की अब तुम्हें लात पड़ने वाली है।’
धोनी ने यहां मोहम्मद शमी को अपना रिटायमरेंट प्लान समझाते हुए ये बताने की कोशिश की थी कि जब एक खिलाड़ी अपने गेम से बोर होने लगता है तो उसे गेम से खुद अलग हो जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि तब खिलाड़ी की बॉडी उसे ये बताने लगती है कि इस फॉर्मेट के लिए अब वो फिट नहीं है। मोहम्मद शमी के खुलासे से ये तो साफ है कि धोनी जब तक फिट हैं वो आईपीएल में सुपर किंग्स के लिए खेलते रहेंगे। ये थाला फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।
शमी कब लेंगे रिटायरमेंट
भारतीय टीम के घातक गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने रिटायरमेंट को लेकर अपने इरादें भी साफ कर दिये हैं। शमी का कहना है कि वो तब तक क्रिकेट खेलते रहेंगे जब तक उन्हें ये नहीं लगता कि वो किसी युवा खिलाड़ी की जगह खराब कर रहें हैं या खुद को मिली ज़िम्मेदारी को नहीं निभा पा रहे हैं। ये भी जान लीजिए कि शमी फिलहाल ऐसा करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हैं जो कि इंडियन टीम के लिए एक बेहद अच्छी खबर है।
एमएस धोनी का इंटरनेशनल करियर
धोनी को महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। खेल के तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में धोनी ने 44.96 की औसत से 17,266 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 108 अर्धशतक शामिल हैं, जिसमें 224 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
बतौर कप्तान धोनी ने भारत को नंबर एक टेस्ट रैंकिंग, आईसीसी टी20 विश्व कप 2007, आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में विजेता बनाया। इससे वह सभी प्रमुख आईसीसी वाइट-बॉल टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र कप्तान बन गए। वनडे धोनी का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है, उन्होंने 350 मैचों में 10,773 रन बनाए हैं और 50.57 की औसत से 297 पारियां खेली हैं, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर वनडे में नाबाद 183 रन है।