Home Blog मलबे में दबे महाराष्‍ट्र व गुजरात के कई यात्री,Kedarnath पैदल मार्ग पर...

मलबे में दबे महाराष्‍ट्र व गुजरात के कई यात्री,Kedarnath पैदल मार्ग पर हादसा, तीन शव निकाले; CM Dhami ने जताया दुख

0

Many pilgrims from Maharashtra and Gujarat buried under the debris, accident on Kedarnath pedestrian route, three bodies recovered; CM Dhami expressed grief

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मलबा आने के कारण कई यात्रियों के मलबे में दबे होने की सूचना है।
तीन यात्रियों के शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। इन सभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि आठ अन्य घायल हैं। घायलों में गुजरात और महाराष्‍ट्र के यात्री बताए जा रहे हैं।

Ro No- 13047/52

मृतकों के नाम

किशोर अरुण पराटे, महाराष्‍ट्र, उम्र 21 साल

अनुराग बिष्‍ट, तिलवाड़ा

सुनील महादेव, महाराष्‍ट्र, उम्र 24 साल

घायलों के नाम

चेला भाई चौधरी, गुजरात, उम्र 23 साल

जगदीश पुरोहित, गुजरात, उम्र 45 साल

अभिषेक चौहान, महाराष्‍ट्र, उम्र 18 साल

धनेश्‍वर दांडे, महाराष्‍ट, उम्र 27 साल

हरदाना भाई पटेल, गुजरात, उम्र

CM Dhami ने व्‍यक्‍त किया दुख

वहीं हादसे पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंंह धामी ने दुख व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा- ‘केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित रूप से बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’

चीरबासा के पास पहाड़ी से आया मलबा व भारी पत्थर

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि आपदा कन्ट्रोल रूम को रविवार सुबह 7.30 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर आने से यात्रियों के दबने की सूचना है।

सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी, जिसमें एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में लग गई। रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे से तीन व्यक्तियों के शवों को निकाल लिया गया। आठ अन्‍य घायलों के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

मलबे को हटाने में जुटी टीमें

घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. भूस्खलन से पैदल मार्ग पूरी तरीके से बाधित हो गया है. पैदल मार्ग पर बड़े-बड़े पत्थर पड़े हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह रास्ता केवल पैदल जाने वालों के लिए है. इस रास्ते पर चार पहिया वाहन नहीं चलते हैं.मौके पर पहुंची बचाव टीम

बचाव टीम रास्ते से मलबे को हटाने में जुटी हुई है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक ही पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे. किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला. मलबे में 8-10 से लोग दब गए. इनमें से 3 की मौत हो गई. इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ यात्रियों के हताहत होने की खबर दुःखद है. मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं.’
एक अधिकारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इनकी पहचान की जा रही है. इनके घरवालों को भी सूचना भेजी जाएगी. घटनास्थल से जल्द से जल्द मलबे को हटा लिया जाएगा. अभी फिलहाल, राहगीरों को उस रास्ते से जाने पर मना किया जा रहा है.

10 जुलाई को भी हुआ था भूस्खलन

इससे पहले बीते 10 जुलाई को जोशीमठ में भूस्खलन हुआ था, जिसके चलते बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया था। राहत की बात थी कि इस दौरान जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, चार धाम यात्रियों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि इस समय केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। केदारनाथ यात्रा 10 मई से शुरू हुई थी। अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए केदारनाथ आ चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस दिन केदारनाथ के कपाट खुले थे। उसी दिन ही लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।

सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, चंपावत, धर्म सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है। रविवार यानी 21 जुलाई को कुमाऊं मंडल के चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here