Karnataka: 12 feet long King Cobra entered the house, everyone was left breathless after watching the video, Forest department team rescued it
बेंगलुरु। कर्नाटक के अगुम्बे गांव में 12 फीट के एक विशाल किंग कोबरा पाए जाने से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, किंग कोबरा का रेस्क्यू कर लिया गया है। अगुम्बे रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन (ARRS) के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने इंस्टाग्राम पर इस रेस्क्यू का वीडियो शेयर किया।
12 फीट लंबा किंग कोबरा
गिरि ने बताया कि 12 फीट लंबा सांप सड़क पार कर रहा था, तभी कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी। सांप एक घर के परिसर में झाड़ियों में छिप गया। जब घर के मालिकों को पता चला कि उनके घर के अंदर एक बहुत ही जहरीला सांप मौजूद है, तो वे घबरा गए और उन्होंने वन विभाग से संपर्क किया। वन विभाग तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति के बारे में एआरआरएस को सूचित किया। ARRS के कर्मचारी तुरंत हरकत में आए और घटनास्थल पर पहुंचे।
वन विभाग ने कैसे किया रेस्कयू?
शोध केंद्र के क्षेत्र निदेशक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, ‘घर के मालिक और पड़ोसी चिंतित हो गए और उन्होंने प्रभारी वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। ARRS को स्थिति के बारे में सूचित किया गया। हमने स्थानीय लोगों को कॉल करके सावधानी बरतने की सलाह दी।’
वीडियो में देखें किंग कोबरा
गिरि द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे सांप बचाव दल ने सांप को परिसर से सावधानीपूर्वक हटाया। इस वीडियो को IFS अधिकारी सुसांता नंदा ने भी X पर रिपोस्ट किया है। पकड़े जाने के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है, जिसकी लंबाई 18 फीट भी पहुंच सकती है। किंग कोबरा मुख्य रूप से भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और पूर्वी एशिया के कुछ हिस्सों के जंगलों में पाए जाते हैं।
घर के गार्डन में पेड़ पर जा बैठा जानलेवा सांप
वीडियो में जैसा कि दिखाया गया है, सांप रिहायशी इलाके की एक मुख्य सड़क पार कर रहा था, लेकिन तमाशबीनों से परेशान होकर सांप ने वहां बने एक घर के गार्डन में खुद को सुरक्षित पाया और झाड़ियों में जाकर छिप गया. इसके बाद घर के के लोग परेशान हो गए तो उन्होंने अपने इलाके में सांपों के लिए काम करने वाली एक संस्था से संपर्क किया जिसके बाद वहां की टीम ने उन्हें सतर्क रहने को कहा. इसके बाद जब सांप पकड़ने के लिए टीम वहां पहुंची तो सांप को देखकर टीम के सदस्य भी एक बार के लिए सहम गए.
पकड़ कर जंगल में छोड़ा
सांप को पकड़ने के बाद टीम ने उसे स्थानीय लोगों और संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में जंगल में रिलीज कर दिया. सांप को पकड़ने में टीम के पसीने छूट गए. जानलेवा किंग कोबरा को पकड़ने के लिए टीम ने एक कपड़े के बैग का सहारा लिया, इसके बाद उसमें मोटा पाइप लगाकर सांप को बैग के अंदर डाला और सावधानी से बैग उठाकर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. इसके अलावा टीम ने रिहायशी इलाकों में सांप आने पर क्या करें क्या न करें का कैंपेन भी चलाया और लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी.
बेहद खतरनाक होता है किंग कोबरा
किंग कोबरा भारत में वेस्टर्न घाट, ईस्टर्न घाट, उत्तराखंड और नॉर्थ ईस्ट सहित वीटीआर के जंगलों में ही पाए जाते हैं. किंग कोबरा में न्यूरोटॉक्सिन जहर होता है जो किसी भी इंसान को महज आधे घंटे में मौत की नींद सुला सकता है. किंग कोबरा अपनी एक बाइट में 200 से 500 मिलीग्राम तक जहर छोड़ता है जो कि एक वयस्क हाथी को मारने के लिए काफी है. कुछ रिसर्च में पाया गया है कि किंग कोबरा एक बार में 7 मिलीलीटर तक जहर अपने शिकार के शरीर में छोड़ देता है. हालांकि किंग कोबरा बाइट करना पसंद नहीं करते, वे चाहते हैं कि सिर्फ डराने भर से ही उनका काम हो जाए, लेकिन शिकार अगर मौत को याद ही कर रहा हो तो किंग कोबरा उसे निराश भी नहीं करते.
सहम गए यूजर्स
ajay_v_giri नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखकर यूजर्स भी हैरान हैं और कमेंट में अपनी हैरानी व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…यह कोबरा बेहद खतरनाक है, किसी की भी जान लेने के लिए थोड़ा ही काफी है. एक और यूजर ने लिखा…वाकई में टीम ने शानदार रेस्क्यू किया, मैं तो बहुत डर गई थी.