Life After Death Experiences: A man came alive 45 minutes after his death, doctors had declared him dead
अमेरिका के विंसेंट टॉल्मन ने मौत के मुंह में जाने के बाद दोबारा जीवन पाया है। 45 मिनट तक मृत घोषित होने के बाद, वह फिर जिंदा हो गए। विंसेंट ने एक खतरनाक बॉडीबिल्डिंग सप्लीमेंट का भारी मात्रा में सेवन कर लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी और उन्हें एक शव रखने वाले बैग में बंद कर दिया गया था। हालांकि, विंसेंट दोबारा जीवित हुए और अपना अनुभव भी साझा किया।
थाईलैंड से मंगवाया था सप्लीमेंट
विंसेंट और उनके दोस्त ने थाईलैंड की एक कंपनी से ऑनलाइन बॉडीबिल्डिंग सप्लीमेंट मंगवाया था। उन्होंने शनिवार को सप्लीमेंट लिया और जिम जाने के लिए निकले, लेकिन रास्ते में उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा और वे एक रेस्टोरेंट में रुक गए। विंसेंट सीधे रेस्टोरेंट के शौचालय में गए और वहीं बेहोश हो गए। उन्हें लगातार उल्टी हो रही थी और उनका दम घुट रहा था।
मौत के बाद का अनुभव
विंसेंट को 45 मिनट के लिए मृत घोषित कर दिया गया था और वह 3 दिन तक कोमा में थे। इन 3 दिनों के अंतराल में विंसेंट ने मौत के बाद की दुनिया को देखने का दावा किया है। उनके मुताबिक, मरने के बाद उन्हें ड्रेक नामक एक साथी मिला था, जिसने उन्हें उनके जीवन के सभी अच्छे और बुरे काम दिखाए थे। विंसेंट ने अपने जीवन में किए गए सभी बुरे कामों को महसूस किया और अपने अच्छे कामों को भी देखा।
जीवन दान का अनुभव
विंसेंट ने कहा, “मैंने अपने जीवन में किए गए सभी अच्छे काम भी देखे। मुझे मालूम हुआ कि मैंने वास्तव में बुरे कामों से ज्यादा अच्छे काम किए थे।” उन्हें अपने आस-पास प्यार और शांति महसूस हो रही थी। ड्रेक ने बताया कि वह भगवान के दूत हैं और विंसेंट को बताया कि उनकी मौत के कारण उनके परिवार वालों पर क्या बीत रही होगी।
विंसेंट को यह सब दिखाने के बाद उनके समक्ष दो विकल्प रखे गए: मौत को चुन सकते थे या फिर दोबारा जीवित हो सकते थे। विंसेंट ने अपनी मां की याद आने पर जीने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “मरना अद्भुत और आसान था। हम सब मरने से डरते हैं, लेकिन वापस जीवित होना ज्यादा कठिन था। धरती कोई अदालत नहीं, बल्कि एक विद्यालय है।”
‘मरने के बाद ब्रह्मांड के बारे में जाना’
टॉलमैन ने बताया कि उन्हें ये जानकर राहत मिली कि वास्तव में उन्होंने जितना बुरा किया है, उससे कहीं अधिक अच्छा किया है. उन्होंने दावा किया कि उनकी अच्छाई की वजह से ही उन्हें आध्यात्मिक क्षेत्र में जाने की अनुमति मिली, जहां उन्होंने देखा है कि ‘पृथ्वी एक स्कूल है. यह हमेशा से एक क्लासरूम रही है, यह कभी भी कोर्टरूम नहीं रही है’. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रेक नाम के उस आध्यात्मिक मार्गदर्शक ने टॉलमैन को ब्रह्मांड के बारे में भी बताया कि वो कैसे काम करता है.
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कमिंग होम पॉडकास्ट पर उस दिन को याद करते हुए टॉलमैन ने बताया कि वो जिस बॉडीबिल्डिंग सप्लीमेंट का इस्तेमाल करते थे, उसकी सप्लाई अमेरिका में खत्म हो गई थी, इसलिए उन्होंने थाईलैंड से एक पॉवरफुल सप्लीमेंट मंगाया, लेकिन उस सप्लीमेंट को लेने के बाद उन्हें अजीब सा महसूस होने लगा. बाद में उन्हें चक्कर आए और वो बेहोश हो गए. उन्हें दम घुटने जैसा महसूस होने लगा था. बाद में डॉक्टरों ने उन्हें होश में लाने का प्रयास किया, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाए और फिर उन्होंने उनकी बॉडी को बैग में डालकर अस्पताल लेकर चले गए.
45 मिनट बाद लौट आईं सांसें
टॉलमैन के मुताबिक, वह आधिकारिक तौर पर करीब 45 मिनट के लिए मर गए थे, लेकिन बाद में उनकी सांसें लौट आईं. हालांकि उसके बाद तीन दिन तक वह कोमा में रहे थे और उनका परिवार अस्पताल के बाहर परेशान बैठा था. टॉलमैन ने बताया कि इस दौरान उनके आध्यात्मिक मार्गदर्शक ने उन्हें एक अलग दुनिया में चलने का निर्देश दिया. उसके बाद उन्होंने अपने बुरे कर्मों और अच्छे कर्मों को देखा. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने जब अपने आध्यात्मिक मार्गदर्शक को देखा तो मन में विचार आया कि ‘आप जरूर भगवान होंगे’, लेकिन उन्होंने बिना बोले टेलीपैथी के माध्यम से बताया कि ‘नहीं बेटा, मैं भगवान नहीं हूं, मैं तुम्हारा मार्गदर्शक हूं’.
मां की वजह से दोबारा हो गया जिंदा
टॉलमैन का दावा है कि दूसरी दुनिया में अनोखी शांति का अनुभव करने के बाद उस आध्यात्मिक मार्गदर्शक ने उन्हें एक विकल्प दिया, जिसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि उनकी गैरमौजूदगी उनके परिवार और खासकर उनकी मां को कैसे प्रभावित करेगी. फिर क्या था, टॉलमैन ने वहां से वापस लौटने का फैसला ले लिया, जिसके बाद उनके मार्गदर्शक ने उन्हें वापस धरती पर भेज दिया.