Natasa Stankovic did shopping in Serbia, after separating from Hardik Pandya, she is spending her life like this with her son
नई दिल्ली। जानी-मानी मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। पहले वह अली गोनी संग डेटिंग को लेकर लाइमलाइट में आई थीं और अब वह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से अलग होने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी की थी और कुछ महीनों बाद एक बेटे की मां बनी थीं। 2023 में दोनों ने क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से धूमधाम से शादी की थी। चार साल तक हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय करने के बाद नताशा, हार्दिक से अलग हो गई हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपने अलग होने का एलान कर सभी को दंग कर दिया था।



नताशा स्टेनकोविक ने की शॉपिंग
नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शॉपिंग से एक फोटो-वीडियो भी शेयर किया है। एक तस्वीर में अगस्त्य हाथ में खिलौना लिये हुए हैं। वहीं, एक वीडियो में ब्लैक ड्रेस पहने नताशा अपने लाडले के साथ शॉपिंग करती हुई नजर आ रही हैं। एक जगह उनका बेटा घोड़े और बाकी जानवरों के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
नताशा स्टेनकोविक के करियर की बात करें तो वह बादशाह के म्यूजिक वीडियो ‘डीजे वाले बाबू’ से पॉपुलर हुई थीं। उन्होंने अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘सत्याग्रह’ में आइटम नंबर भी किया था। वह ‘फुकरे रिटर्न्स’ में आइटम नंबर और ‘जीरो’ में कैमियो भी कर चुकी हैं।
बेटे के साथ सर्बिया में एंजॉय कर रही हैं नताशा
अभिनेत्री-मॉडल नताशा सर्बिया में अपने घर का दस्तावेजीकरण कर रही हैं। रविवार को, उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेटे अगस्त्य के कई वीडियो शेयर किए। एक क्लिप में अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ उनके घर पर खेल रहे थे और दूसरे फोटो में वह घर की खरीदारी के लिए उनके साथ शामिल हुए। एक वीडियो में वह एक घोड़े को खाना खिलाते नजर आए।
खूब उड़ी थीं तलाक की अफवाहें
बता दें कि तलाक के कुछ दिनों पहले से नताशा स्टेनकोविक और उनके पति हार्दिक पांड्या के तलाक की खबरें लगातार मीडिया में बनी हुई थीं। दोनों काफी समय से सार्वजनिक रूप से एक साथ भी नहीं देखे गए थे। इन अटकलों पर नताशा स्टेनकोविक ने मोहर लगा दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर अपने और हार्दिक के तलाक की पुष्टि की थी।
कपल ने खुद की तलाक की पुष्टि
बता दें कि पोस्ट साझा करते हुए नताशा ने लिखा, ‘चार साल साथ रहने के बाद मैंने और हार्दिक ने सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने एक साथ अपना सबसे बेहतर देने की कोशिश की, अब हमारा मानना है कि ये हम दोनों के हित में है। यह हम दोनों के लिए कठिन निर्णय था, हमने एक दूसरे को सम्मान दिया और खुशी से रहें और एक परिवार बनाया। हमें अगस्त्य मिला, जो हम दोनों के जीवन का केंद्र बना। हम सह-अभिभावक की तरह पूरी कोशिश करेंगे कि हम उसे वो सब कुछ दे सके जो उसकी खुशी के लिए कर सकते हैं। हम निवेदन करते हैं कि हमे इस मुश्किल घड़ी में आप सपोर्ट करेंगे और हमारे मुश्किल और संवेदनशील समय को समझते हुए हमें प्राइवेसी देंगे।’