Home Blog जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री, फिल्म उलझ का...

जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री, फिल्म उलझ का पहला गाना Shaukan हुआ रिलीज

0

Jahnavi Kapoor and Gulshan Devaiah’s chemistry was amazing, the first song Shaukan from the film Uljhan was released

नई दिल्ली। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) हाल ही में अस्पताल से घर लौटी हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां वो कुछ दिन एडमिट रही, लेकिन अब ठीक हो चुकी हैं और अपनी आने वाली फिल्म उलझ का प्रचार भी कर रही हैं।
रविवार को उलझ के पहले गाने शौकन (Shaukan) का टीजर वीडियो शेयर सामने आया था। खबर थी कि सोमवार को पूरा गाना रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फैंस बेसब्री से इसका इंतजार भी कर रहे थे, जो अब पूरा हुआ। जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर शौकन गाने का लिंक शेयर कर बताया है कि गाना रिलीज हो चुका है।

Ro No - 13028/44

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्मों से टकराएगी ‘उलझ’

गाने ‘शौकन’ को नेहा कक्कड़ और जुबिन नौटियाल ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। शाश्वत सचदेव ने इसे कंपोज किया है। ‘

उलझ’ 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।बॉक्स ऑफिस पर ‘उलझ’ का सामना विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से होगी, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है।
इसके अलावा अजय देवगन की ‘औरों में कहां दम था’ भी 2 अगस्त को रिलीज होगी।

शौकन सॉन्ग हुआ रिलीज

एक्ट्रेस के फैंस भी इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब मेकर्स ने इसका पहला गाना शौकन रिलीज कर दिया है। इस गाने को नेहा कक्कड़ और जुबिन नौटियाल ने मिलकर अपनी आवाज दी है। वहीं, गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं और शाश्वत सचदेव ने इसको कंपोज किया है।

फैंस को पसंद आया गाना

उलझ का पहला गाना आते ही छा गया है और यूजर्स को यह सॉन्ग काफी पसंद भी आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि जाह्नवी का लुक देख कर दिल खुश हो गया। दूसरे ने लिखा कि नेहा और जुबिन का कॉम्बो, अब और इंतजार नहीं होगा। तीसरे ने लिखा कि नेहा की आवाज में जादू है।

झूमती दिखीं जाह्नवी कपूर

गाने में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया एक साथ नजर आ रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस डांस फ्लोर पर खुलकर डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। बता दें कि इस मूवी में एक्ट्रेस इंडियन फारेस्ट ऑफिसर यानी आईएफएस का किरदार निभाएंगी। फिल्म की कहानी देशभक्ति पर आधारित होने वाली है।
यह मूवी आने वाली 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें कि एक्ट्रेस की मूवी सिनेमाघरों में विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से टक्कर लेने वाली है, जिसकी कहानी साल 2002 के गोधरा ट्रेन घटना पर आधारित होने वाली है। अब यह मूवी दर्शकों को पसंद आती है या नहीं ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

2 अगस्त को रिलीज होगी उलझ

उलझ की बात करें तो ट्रेलर में जान्हवी, गुलशन और रोशन की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलती है. हर किरदार में ग्रे शेड्स हैं, जो सस्पेंस और अप्रत्याशित ट्विस्ट की रोलरकोस्टर राइड का वादा करते हैं. फिल्म में आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, ​​राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी ने भी दमदार अभिनय किया है. परवेज शेख और सुधांशु सरिया द्वारा लिखित और अतिका ​​चौहान के संवादों के साथ, “उलझ” 2 अगस्त, 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

जान्हवी कपूर का वर्कफ्रंट

उलझ केअलावा जान्हवी कपूर के पास जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ देवरा और वरुण धवन के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी है. इसके साथ-साथ वह सूर्या की अगली फिल्म में भी नजर आएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here