Home Blog Chhattisgarh News: हॉट टॉक का आडियो हुआ वायरल,कलेक्टर और बीजेपी नेता के...

Chhattisgarh News: हॉट टॉक का आडियो हुआ वायरल,कलेक्टर और बीजेपी नेता के बीच ,4 दिन लगेगा हटाने में…

0

Chhattisgarh News: Audio of hot talk went viral between collector and BJP leader, it will take 4 days to remove it…

रायपुर। लगता है, बीजेपी नेता अजय सिंह ने रांग नंबर डायल कर दिया है। जिस कलेक्टर को वे फोन पर चमका रहे, वे खुद बीजेपी बैकग्राउंड से हैं। अनुराग पाण्डेय के पिता स्व0 मनहरणलाल लगता है, बीजेपी नेता अजय सिंह ने रांग नंबर डायल कर दिया है। जिस कलेक्टर को वे फोन पर चमका रहे, वे पाण्डेय मध्यप्रदेश के समय भाजपा के कद्दावर नेता रहे। वे सांसद रहने के साथ ही मध्यप्रदेश में मंत्री रह चुके हैं। अनुराग पाण्डेय की छोटी बहन हर्षिता पाण्डेय महिला आयोग की चेयरमैन रह चुकी है। वे तखतपुर से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं।
वायरल आडियो के संबंध में एनपीजी न्‍यूज ने कलेक्‍टर अनुराग पांडेय से बात की, तो उन्‍होंने कहा कि मैंने ऐसा कोई आडियो नहीं सुना है और न ही सुनना है। मैं शासन के निर्देशानुसार काम करता हूं। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय के नेतृत्‍व में प्रदेश में सुशासन का सूर्योदय हो रहा है। इसमें कोई गड़बड़ी करने या 19-20 करने का प्रयास करेगा या नियम के विरुद्ध जाएगा तो उसे रोकना मेरी जिम्‍मेदारी है।

Ro No - 13028/44

बीजेपी नेता और कलेक्टर ने ऑडियो में क्या कहा?

भाजपा नेता अजय सिंह– मैं अपनी पर आ गया तो आपका रिटायरमेंट जो अगस्त को होना है, 4 दिन नहीं लगेगा हटने में…चैलेंज कर के देखो.

कलेक्टर– तेरी इतनी औकात है, औकात है तो कर लेना.

अजय सिंह- आप कलेक्टर हैं, आपकी कोई हैसियत नहीं है, सरकार के अधिनस्थ हो। आप नौकर हो पब्लिक के। खुली चुनौती दे रहा हूं, सबके साथ लगना मेरे साथ मत लगना.

टेंडर को लेकर हुआ दोनों में विवाद

दरअसल, कलेक्टर और बीजेपी नेता के बीच टेंडर को लेकर विवाद हो गया. बीजापुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में स्कूल बिल्डिंग का निर्माण होना है. बीजेपी नेता कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ा है. अधिकारियों के साथ यह विवाद जिले में काम हासिल करने को लेकर हुआ है. टेंडर मिलने की बात वायरल ऑडियो में भी सुनाई दी है.

बीजेपी नेता ने 7 जुलाई को किया था कलेक्टर को फोन

बीजेपी नेता ने बताया है कि उन्होंने 7 जुलाई को कलेक्टर को फोन किया था, फिर कलेक्टर ने कॉल बैक किया और ये बातें हुईं. अजय सिंह ने कहा कि कलेक्टर ने मेरे एक परिचित समन्वयक केडी राय को कहा था कि जाकर अजय सिंह का जूता चाटो.

ऑडियो में मेरी ही आवाज है: कलेक्टर

कलेक्टर अनुराग पांडे का कहना है कि ऑडियो में उनकी ही आवाज है. कुछ टेंडर को लेकर विवाद था. मैं एक जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी हूं. नियमों के हिसाब से काम कर रहा हूं. प्रदेश सरकार के कायदे कानून से काम होते हैं. टेंडर के काम नियमों के मुताबिक होते हैं वैसे ही होंगे. उन्होंने अजय सिंह को लेकर कहा कि उनके बारे में क्षेत्र के लोग जानते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here