Kupwara Encounter News: Firing between army and terrorists, encounter in Kupwara, 1 terrorist killed, 3 soldiers injured
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकियों की तलाश में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
सेना के जवान घायल
शनिवार सुबह कुपवाड़ा के कमकारी इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई। इस मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
8 पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने की सूचना
सेना ने खुफिया सूचना के आधार पर इस सर्च ऑपरेशन को शुरू किया था, जिसमें बताया गया था कि 8 पाकिस्तानी आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं। आतंकियों के जंगलों में भागने की आशंका है और उनकी तलाश की जा रही है।
तलाशी अभियान जारी
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और अतिरिक्त जवानों को भी वहां तैनात किया गया है। सुरक्षा बल लगातार आतंकियों की तलाश में लगे हुए हैं और कुपवाड़ा क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।
सतर्कता बढ़ाई गई
कुपवाड़ा क्षेत्र में अक्सर आतंकवादी गतिविधियां होती रहती हैं, इसलिए सुरक्षा बल यहां हमेशा सतर्क रहते हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और मुठभेड़ स्थल के आस-पास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।
मुठभेड़ में एक जवान बलिदान
मुठभेड़ में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच भारतीय सेना के जवान घायल हो गए। सभी पांचों जवानों को घटनास्थल से निकाल लिया गया। एक सैन्यकर्मी इलाज के दौरान वीरगति को प्राप्त हुआ है। बाकी चार घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तानी सेना की बैट टीम के दस्तों में पाकिस्तानी सेना के कमांडों के अलावा अल-बदर, तहरीकुल मुजाहिदीन, लश्कर और जैश के आतंकी भी शामिल होते हैं।
घुसपैठ का कर रहे थे प्रयास
वहीं मच्छल में सैन्य अभियान जारी है। इसके पूरा होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा था कि यह बैट एक्शन है या फिर घुसपैठ का प्रयास था। जानकारी के अनुसार शनिवार की तढके मच्छल सेक्टर में कुमकाड़ी अग्रिम चौकी पर तैनात जवानों ने कुछ लोगों को चौकी की तरफ बढ़ते देखा। उन्होंने उसी समय उन्हें ललकारा और आत्मसमर्पण करने को कहा।
तीन घंटे तक चली मुठभेड़
जवानों की ललकार सुनते ही हमला करने आए बैट दस्ते ने फायरिंग कर दी और वापस भागना शुरू कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया। लगभग तीन घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही।
बैट हमले को नाकाम बनाते हुए तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बैट का सदस्य भी मारा गया है, लेकिन उसका शव एलओसी पर ही पाकिस्तानी सेना की सीधी फायरिंग रेंज में पड़ा हुआ है।