Home Blog Bareilly News: निदा खान को मिली जान से मारने की धमकी,’सिर काट...

Bareilly News: निदा खान को मिली जान से मारने की धमकी,’सिर काट कर चौराहे पर लटका दूंगा’ सीएम-डीजीपी से शिकायत

0

Bareilly News: Nida Khan gets death threat, ‘I will chop off your head and hang it at the crossroads’, complaint to CM-DGP

बरेली। आला हजरत खानदान की बहू रह चुकीं निदा खान को फिर हत्या की धमकी मिली है। सोशल मीडिया के जरिए उनको धमकी भरे मैसेज भेज गए हैं, जिसमें उनका सिर काटकर चौराहे पर लटका देने की धमकी देकर आतंकित किया गया है। बरेली में आला हजरत हैल्पिंग सोसाइटी चलाने वालीं निदा खान कई साल से अपने शौहर शीरान रजा खां के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। कोर्ट ने उन्हें गुजारा भत्ता देने के आदेश भी जारी कर रखे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर सिर काटे जाने की धमकियां मिलते ही निदा खान ने पूरे मामले से अवगत कराते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी शिकायत की है। दो दिन पहले ही निदा खान की अपील पर अपील पर घरेलू हिंसा को लेकर किराये के मद में शीरान रजा की तरफ से दिए जाने वाले चार हजार रुपये को बढ़ाकर दस हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया था। इसके अलावा जुर्माने के तौर पर 3 लाख की जगह एकमुश्त निदा खान को 10 लाख रुपये देने के आदेश भी जारी कर दिए थे।

Ro No - 13028/44

आला हजरत हैल्पिंग सोसाइटी संचालित करने वालीं निदा खान ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि कोर्ट से उनके पक्ष में नए आदेश जारी होते ही उनको x एक्स पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। धमकी देने वाले ने लिखा है कि तेरा सिर काटकर चौराहे पर लटका दूंगा। धमकी देने वाले ने उन्हें लेकर बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। निदा ने भी एक्स पर लिखा है कि जब भी वह अपने हक की लड़ाई लड़ती हैं, तब उन्हें इस तरह से आतंकित किया जाता है। पहले भी उनको लगातार धमकाया गया है। पुलिस उनके मामले में खामोश रहती है।

निदा ने सीएम से की शिकायत

धमकी भरा संदेश मिलने के बाद निदा खान ने मुख्यमंत्री, यूपी पुलिस और बरेली पुलिस को ट्वीट करके कार्रवाई करने की मांग की। निदा ने कहा कि जब भी कोई औरत अपने न्याय के लिए लड़ती है तो उसको इस तरह की धमकियां मिलती हैं। वहीं, बरेली पुलिस इतनी लाचार है कि कोर्ट का आदेश होने के बावजूद मेरे शौहर के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इस तरह की धमकी से मैं डरने वाली नहीं हूं, लेकिन यह सब चिंतित जरूर करता है।
निदा खान के मामले में कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अनीता चौहान, सीओ तृतीय

पुलिस पर लगाया ये आरोप

निदा ने भी एक्स पर लिखा है कि जब भी वह अपने हक की लड़ाई लड़ती हैं, तब उन्हें इस तरह के धमकियां मिलती हैं और बरेली पुलिस खामोश रहती है। निदा का कहना है कि शीरान के खिलाफ गुजारा भत्ता न देने पर गिरफ्तारी वारंट जारी है। पुलिस का काम है या तो गुजारा भत्ता दिलाए या शीरान को गिरफ्तार करे, लेकिन पुलिस जानबूझकर शीरान को गिरफ्तार नहीं कर रही है।
निदा ने अपनी जान का खतरा भी जताया है। इससे पहले भी निदा को इस तरह की धमकियां मिलती रही हैं। उन्होंने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज कराया था। निदा का कहना है कि पुलिस ने उनके मुकदमों में कोई कार्रवाई नहीं की।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here