Home Blog Satna Dogs: सतना नदी में फेंकने जा रहे थे दरिंदे, बोरी में...

Satna Dogs: सतना नदी में फेंकने जा रहे थे दरिंदे, बोरी में छह कुत्तों को बांधकर , पुलिस ने दर्ज किया केस

0

Satna Dogs: The monsters were going to throw six dogs in the Satna river, tied them in a sack, police registered a case

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने छह कुत्तों को बोरी में बांधकर भरने और उन्हें नदी में फेंकने की योजना बनाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह घटना गुरुवार को सतना शहर के बाहरी इलाके में घटी। घटना का पता तब चला जब दो राहगीरों ने कुत्तों को ई-रिक्शा में ले जाते हुए देखा।
सतना के एसपी आशुतोष गुप्ता ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स यह कह रहा है कि कुत्तों को बांधकर बोरियों में भर दिया गया था और उन्हें सतना नदी में फेंक देंगे।

Ro No - 13028/44

एसपी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए

एसपी आशुतोष ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कोतवाली थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया, “ई-रिक्शे में रखे बोरों के अंदर से कुत्तों के रोने की आवाज सुनकर बाईक सवार लोगों को शक हुआ। उन्होंने चालक को वाहन रोकने और बोरों को खोलने के लिए मजबूर किया, जिसमें उन्हें छह कुत्ते मिले।”

पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज

थाना प्रभारी शंखधर ने बताया कि आरोपी नंदू बंशकार और प्रदीप बंशकार ने इन कुत्तों को नदी में फेंकने की योजना बनाई थी। उन्होंने बताया कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

सतना नदी पुल का है वीडियो

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया. यह वीडियो सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सतना नदी पुल का है. जहां पर एक ई-रिक्शा चालक लगभग एक दर्जन से अधिक कुत्तों को बोरियों में भरकर नदी में फेंकने के लिए आया था. कुत्ते बचने न पाएं इसका पूरा इंतजाम किया था. उनके मुंह को रस्सी से बांध दिया गया था, इसके अलावा पैरों को भी रस्सी से जकड़ दिया गया था. जैसे उसने एक कुत्ते को फेंका वैसे ही कुछ युवक वहां पहुंच गए और चालक के चंगुल से सभी बेजुबानों को मुक्त करा दिया.

क्या कायम होगा पशु क्रूरता का केस

वायरल वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है. दुनिया में कितनी क्रूर मानसिकता वाले लोग घूम रहे हैं. अब सवाल उठता है कि क्या जिला प्रशासन वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर क्रूर मानसिकता वाले ऑटो चालक के खिलाफ कोई एक्शन लेगा? वैसे जिस प्रकार से तस्वीरें दिखाई दे रही है उससे इन पर यह कार्रवाई तो बनती ही है.

युवाओं ने किया सराहनीय काम

बताया जाता है कि जिस वक्त ई रिक्शा चालक नदी में फेंकने के लिए पहुंचा था तभी कुछ युवा इन बेजुबानों के लिए मसीहा बनकर पहुंच गए. युवाओं ने पहले तो सभी कुत्तों को मुक्त कराया इसके बाद ऑटो चालक को नसीहत भी दी. वायरल वीडियो के आधार पर अब हर कोई इनके काम की सराहना कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here