Home Blog जनसमस्या निवारण शिविर में बनेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र

जनसमस्या निवारण शिविर में बनेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र

0

Disability certificate will be made in public problem solving camp

उत्तर बस्तर कांकेर, 06 अगस्त 2024/ कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले में आयोजित होने वाले जनसमस्या निवारण शिविरों में अब दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी बनाया जाएगा। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि कलेक्टर द्वारा दिव्यांगजनों के प्रमाणीकरण हेतु मेडिकल बोर्ड की टीम को जनसमस्या निवारण शिविरों में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे दूरस्थ अंचलों में लगने वाले शिविरों में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों का उनके नजदीकी ग्राम में ही दिव्यांग प्रमाण बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता प्रतिशत वाले दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र शिविर में बन जाने से दिव्यांगजनों का यू डी.आई.डी. कार्ड, दिव्यांगता व निराश्रित पेंशन, सहायक उपकरण एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिये उन्हें लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय नहीं आना पडे़गा। शिविर आयोजन के दिन दिव्यांगजन को अपना पासपोर्ट साईज फोटो, जिसमें दिव्यांगता दर्शित हो, आधार कार्ड आदि लेकर आना होगा। उप संचालक ने बताया कि राज्य शासन दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील है। इस पहल से बहुत बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को लाभ मिलेगा, जो कि किन्हीं कारणवश जिला अस्पताल तक नही पहुँच पा रहे हैं।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here