Home Blog संकुल स्तरीय मेगा बैठक आमनदुला में हुआ आयोजन

संकुल स्तरीय मेगा बैठक आमनदुला में हुआ आयोजन

0

Cluster level mega meeting was organized in Amandula

सक्ती। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार संकुल प्रभारी सह प्राचार्य श्रीमती विमलेश सिंह चंद्रा जी की अध्यक्षता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमनदुला में संकुल स्तरीय “पालक शिक्षक मेगा बैठक “का आयोजन किया गया । जिसमें 25 शिक्षक एवं 85 पालक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं पालकों के स्वागत से प्रारंभ की गई।
इस कार्यक्रम में संकुल अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक तथा हायर सेकेंडरी के संस्था प्रमुखों द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं स्कूल में किये जा रहे , विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात शासन के निर्देशानुसार निर्धारित 12 बिंदुओं पर विभिन्न व्याख्याताओं एवं शिक्षकों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई ।इस दौरान विभिन्न पालकों ,पंचों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षा विद एवं मितानिनों ने अपनी सहभागिता निभाई और शिक्षक एवं पालकों के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा परिचर्चा हुई । इस बीच होनहार छात्रों एवं उनके पालकों द्वारा बच्चों कि सफलता तथा स्वयं के योगदान पर अपना अनुभव साझा किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला नोडल श्रीमती अर्चना गोस्वामी सहायक संचालक समग्र शिक्षा रायपुर एवं संभाग से श्री सुनील कुमार मिश्रा सहायक संचालक पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग तथा साथ में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ति से श्री राकेश अग्रवाल सहायक सांख्यिकी अधिकारी उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में श्रीमती अर्चना गोस्वामी ने कहा कि- जब तक शिक्षक ,बालक एवं पालकों में समन्वय स्थापित नहीं होगा ,तब तक बच्चों का सर्वांगीण विकास कर पाना संभव नहीं है ।अतः सभी पालक शिक्षकों से मिलकर अपने बच्चों के विकास के लिए प्रयास करें। तथा कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों एवं पालकों के द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना “मां के नाम एक पेड़ “के अंतर्गत 10 अशोक के वृक्ष लगाए गए तत्पश्चात सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं मैडम जी द्वारा कक्षा अवलोकन किया गया। जिसमें प्रश्न उत्तर के माध्यम से स्तर जांच की गई एवं अच्छी पढ़ाई के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया।
श्री सी. के. दिनेश व्याख्याता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं प्राचार्य मैडम जी द्वारा सफल कार्यक्रम के लिए शिक्षक, पालक एवं अधिकारी कर्मचारियों का आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here