Home छत्तीसगढ़ फ़सलो खेतो को रौंदकर एनटीपीसी द्वारा ये कैसा विकास

फ़सलो खेतो को रौंदकर एनटीपीसी द्वारा ये कैसा विकास

0

 

तिलाईपाली क्षेत्र में पुनः किसानों के लिए आफ़त बना

Ro No - 13028/44

खड़ी फसल को रौंदकर कोयला खोदने अस्थाई सड़क का निर्माण

मुआवज़े के नाम पर किसानों के साथ धोका

घरघोड़ा – एनटीपीसी तिलाईपाली द्वारा एक दशक से क्षेत्र का दोहन शोषण किया जा रहा है क्षेत्र का विकास में यह संस्था व इनके सहभागी संस्था भी शून्य है, जिसमें न तो स्थानीय स्तर के नेता न जनप्रतिनिधि किसानों ग्राम वसीयो के सामने खड़े नज़र नहीं आते है ,
ताज़ा मामला घरघोड़ा ब्लाक के तिलाईपाली ग्राम के वन व निजी भूमियों पर एनटीपीसी व सहयोगी संस्था वीसीआर द्वारा पहले तो जंगलों के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की गई वही कटाई करने पश्चात अभी खेतो में किसानों द्वारा फसल की बुआई की ही गई थी , आनन फ़ानन में एक और खदान चालू कराने की हड़बड़ी ने चुनाव मौसम व आचार सहिता का फ़ायदा उठाकर प्रशासन से साठगाठ कर पिछले कई दिनों से खड़ी फसल में मिट्टी कोयले की परत को डालकर सड़क का निर्माण करा दिया गया है , अवाज उठाने पर उन किसानों का आवाज दबाने चंद रुपये देकर उन्हें चुप कराकर फर्जी केश में फ़साने भी अंदरूनी तौर पर दबाव दिया गया है
यह बात स्थानीय ग्रामीण निवासियों ने जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों को अवगत कराया जिसमें बहुत जल्द जनप्रतिनिधि एनटीपीसी व वीसीआर के ख़िलाफ़ रणनीति बनाकर आगे बड़ा आंदोलन की बात कही जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here