Death due to stampede in Kochi University, ‘Tiger 3’ singer Nikhita Gandhi in shock, said – ‘I am broken’
कोच्चि में शनिवार 25 नवंबर की रात कोचीन विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस घटना में चार विद्यार्थियों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए थे। इस इवेंट में सिंगर निकिता गांधी का कॉन्सर्ट होना था। मगर उसके पहले यहां बड़ी घटना हुई, जिस पर अब सिंगर ने रिएक्ट किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने इस वाकये पर दुख जताया है और संवेदना जाहिर की है।
कॉन्सर्ट में हुए हादसे से टूटीं निकिता गांधी
निकिता गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस हादसे पर दुख जताया है। सिंगर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जारी किए गए पोस्ट में कहा, “आज शाम कोच्चि में जो हुआ उससे दिल टूट गया और मैं बिखर गई हूं। इससे पहले कि मैं परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर जाती, ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई। इस गहन दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। छात्रों के परिवारों के साथ मेरी संवेदना है।”
छात्रों की मौत से दुखी हैं Tiger 3 सिंगर Nikhita Gandhi
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए बताया कि चार और छात्रों की हालत गंभीर है। वहीं, इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सिंगर निकिता गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरे कॉन्सर्ट में पहुंचने से पहले ही यह घटना हो गई’। उन्होंने अपना दुखा जाहिर करते हुए लिखा, ‘इस दुख को जाहिर करने के लिए सच में कोई भी शब्द नहीं है। मेरी संवेदनाएं छात्रों के परिवारों के साथ हैं’।
निकिता गांधी का होना था कॉन्सर्ट
अधिकारियों ने बताया कि मशहूर सिंगर निकिता गांधी का कॉन्सर्ट कोचीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (CUSAT) में होना था। मगर उसके पहले ही भगदड़ मच गई। जिसमें कई घायल और 4 स्टूडेंट्स की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के मुताबिक, दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक घायल लोगों का इलाज चल रहा है। जॉर्ज ने बताया कि चार और छात्रों की हालत गंभीर है।
कई गाने गा चुकी हैं Nikhita Gandhi
बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर निकिता गांधी (Nikhita Gandhi) ने कई हिंदी गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं। उन्होंने ‘राब्ता’ का टाइटल ट्रेक, ‘दिल उल्लू का पट्ठा’ के अलावा ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘केदारनाथ’, ‘लुका छुपी’, ‘सूर्यवंशी’ और ‘टाइगर 3’ जैसी बड़ी फिल्मों में गाने गाए हैं। इसके अलावा सिंगर ने 4 से 5 तमिल, तेलुगु, बंगाली और कन्नड़ फिल्मों के गानों में भी अपनी आवाज का जादू चलाया है, जिनमें ‘लियो’, ‘वरिसू’, ‘कॉकपिट’ और ‘किशमिश’ जैसी साउथ और बंगाली फिल्में शामिल हैं।
कोचीन यूनिवर्सिटी में क्यों मची भगदड़?
कोचीन यूनिवर्सिटी में भगदड़ मचने का कारण बारिश था। बारिश होते ही लोग भागने लगे और ये हादसा हो गया। पहले कहा गया था कि भगदड़ निकिता गांधी के कॉन्सर्ट के दौरान हुई, लेकिन बाद में अधिकारियों ने बताया कि ये घटना निकिता गांधी के कॉन्सर्ट से पहले हुई थी। दो छात्र और दो छात्राओं की मौत से अभिनेत्री को गहरा सदमा लगा है। खबर है कि 60 लोग से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है।