नारायणपुर- विश्व विख्यात संगीत सम्राट रायगढ़ के महाराजा चक्रधर सिंह के नाती राज्यसभा सांसद माननीय देवेन्द्र प्रताप सिंह के बतौर मुख्य अतिथि स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला नारायणपुर एवं उनके प्रथम नारायणपुर आगमन पर छ,.ग.अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला नारायणपुर द्वारा सौजन्य भेंट किया गया।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संघ की मातृशक्ति ने पारंपरिक तरीके से टीका लगाकर,गौरसींग युक्त कौड़ियों का मुकुट एवं पीली पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। आदिवासी परिधान में सज्जित संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह के तौर पर घड़वा शिल्प से निर्मित आदिवासी वीरांगना की प्रतिमा भेंट स्वरुप प्रदान किया गया।
स्वागत सत्कार से अभिभूत माननीय सांसद ने संघ का आभार माना एवं प्रांताध्यक्ष आर.एन.ध्रुव एवं उनके नेतृत्व में आदिवासी हित के संघर्ष में संघ के योगदान की सराहना की। आदिवासी हित के महत्वपूर्ण मुद्दों पर संघ से चर्चा की गई एवं भविष्य में संगठन को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
सर्किट हाउस में सौजन्य भेंट के दौरान जिला कार्यकारिणी महासचिव भागेश्वर पात्र, संयुक्त सचिव डॉ.दीपेश रावटे,कोता गार्डी, संगीता ध्रुव,तीरथ कश्यप, ईश्वर कश्यप, सुनीता कौडो, धनेश्वरी नाग, कन्हैया उइके, मीना भास्कर,मंगलू उसेंडी, सरिता बेलसरिया,बेदबती कश्यप, चुम्मन सुधाकर, शिवराम नेताम, गिरधारी दुग्गा एवं अन्य मौजूद थे।