Home कांकेर रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर जिला कांकेर के अंदरुनी क्षेत्र के थाना/चौकी/कैम्पों...

रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर जिला कांकेर के अंदरुनी क्षेत्र के थाना/चौकी/कैम्पों के सुरक्षा बलों को रक्षा सूत्र बांधा गया

0

आज दिनांक 19.08.2024 को रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर जिला कांकेर के अंदरुनी क्षेत्रों के थाना/चौकी/ कैम्पों में तैनात पुलिस/सुरक्षा बलों के जवानों को महतारी वंदन योजना की महिला हितग्राहियों एवं स्वसहायता समुह की दीदीयों द्वारा रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सलामती की कामना की गयी। श्री आई.के. एलिसेला (भा.पु.से.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा बताया गया कि अंदरुनी क्षेत्रों में लगातार नवीन कैम्पों की स्थापना एवं सुरक्षा बलों द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों चलाये जा रहे जनहित कार्यक्रमों से जनता के दिलों से नक्सलियों का भय समाप्त हुआ है, विकास कार्यो में तेजी आयी है एवं लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। रक्षाबंधन के अवसर पर महतारी वंदन योजना की महिला हितग्राहियों एवं महिला स्व सहायता समुह की दीदीयों द्वारा थाना कोयलीबेड़ा, रावघाट, 30वीं वाहिंनी बीएसएफ कैम्प कोयलीबेड़ा, 133वीं वाहिंनी बीएसएफ कैम्प अंतागढ़, 178वीं वाहिंनी बीएसएफ कैम्प दुर्गुकोंदल, भुस्की, गुमडीडीही, 47वीं वाहिंनी बीएसएफ कैम्प पखांजूर, मरोड़ा, 11 वीं वाहिंनी बीएसएफ कैम्प दण्डकवन, 28वीं वाहिंनी एसएसबी कैम्प कुहचे एवं जिले के अन्य थाना/चौकी/कैम्पों में तैनात सुरक्षा बलों के जवानों को रक्षा सूत्र बांधा गया। इस अवसर पर राखी बंधवाने के बाद जवान भावुक नजर आए। उन्होने बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उन्हें उपहार भेंट किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here