Home Blog कौशल विकास प्राधिकरण अंतर्गत 20 महिलाओं को दिया गया सिलाई का प्रशिक्षण

कौशल विकास प्राधिकरण अंतर्गत 20 महिलाओं को दिया गया सिलाई का प्रशिक्षण

0

20 women were given sewing training under Skill Development Authority

नारायणपुर– जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, एजुकेशन हब गरांजी, नारायणपुर में आजीविका विकास कार्यक्रम के तहत् 20 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिनका प्रशिक्षण 08 अगस्त से 29 अगस्त तक 15 दिवसीय सिलाई (लेडीज गारमेंट) प्रशिक्षण का संचालन किया गया। 30 अगस्त को उक्त प्रशिक्षण का मूल्यांकन संपन्न हुआ। उक्त 20 महिलओं के बैच में नियद नेल्लानार कैंप अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों के 07 महिलाएं, 04 नक्सल पीड़ित महिलाओं के साथ कुल 10 महिलाएं विशेष पिछड़ी जनजाति (अबुमाडियां) शामिल थे। इस बैच में 16 प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए। 03 सितम्बर को प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को कलेक्टर श्री बिपिन मांझी से मुलाकात करवाया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम श्री वासु जैन तथा जिला रोजगार अधिकारी सह सहायक परियोजना अधिकारी लाईवलीहुड कॉलेज नारायणपुर श्री एम.एल. अहिरवार उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मांझी द्वारा सभी उत्तीर्ण महिलाओं को बधाई देते हुए सभी महिलाओ को प्रशिक्षण व उसके लाभ तथा स्वरोजगार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उत्तीर्ण हितग्राहियों को एडवांस कोर्स हेतु प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत कोर्स टेलर (दर्जी) में पंजीयन के संबंध में जानकारी दी गई, जिससे वे अधिक निपुणता से सिलाई कार्य कर सके। कलेक्टर श्री मांझी द्वारा विभाग को अधिक से अधिक महिलाओं एवं बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here