Home Blog मेजर हार्ट अटैक आया ,बसना के बीजेपी विधायक को रायपुर के अस्पताल...

मेजर हार्ट अटैक आया ,बसना के बीजेपी विधायक को रायपुर के अस्पताल में इलाज जारी

0

BJP MLA from Basna suffered a major heart attack, his treatment is going on in Raipur hospital

महासमुंद के बसना भाजपा विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल जी का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ जाने पर उन्हें देर रात मोवा ( रायपुर) स्थित श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उन्हें हल्का हृदयाघात (हार्ट अटैक) हुआ है। शुक्रवार की रात उन्हें बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था। श्री अग्रवाल जी का उपचार बालाजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. देवेंद्र नायक एवं उनकी टीम की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।

RO NO - 12945/136

चिकित्सक डॉ. देवेंद्र नायक एवं उनकी टीम की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उन्हें मेजर हार्ट अटैक हुआ है। उनके हृदय पर 03 ब्लॉकेज बताया जा रहा है। जिनमें से एक ब्लॉकेज 100% दूसरा बाल ब्लॉकेज 90% और तीसरा ब्लॉकेज 60% बताया जा रहा है। 100% ब्लॉकेज को तत्काल उपचार कर खोला गया है, वहीं उनका इलाज अभी की जारी है। विधायक की तबीयत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टर के मुताबिक उनकी बाईपास सर्जरी करनी होगी।

संपत अग्रवाल के हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या

“बीती रात करीब 11.30 बजे पिता जी को हल्का चेस्ट पेन हुआ. जिसके बाद उन्हें तत्काल बसना के अग्रवाल नर्सिंग होम में ले जाया गया. यहां डॉक्टर एनके अग्रवाल ने उनकी जांच की और हार्ट अटैक का संदेह जताया. जिसके बाद उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर देवेंद्र नायक एवं उनकी टीम ने जांच किया. जिसमें हॉर्ट के अंदर तीन तीन ब्लॉकेज की बात सामने आई है”: सुमित अग्रवाल, विधायक संपत अग्रवाल के बड़े बेटे

डिप्टी सीएम ने अस्पताल जाकर जाना हाल

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बालाजी अस्पताल जाकर विधायक सम्पत अग्रवाल से मुलाकात कर उनका हाल जाना। डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों से विधायक के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विधायक को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here