Home Blog गोंडवाना समाज समन्वय समिति दक्षिण ब्लॉक कांकेर के द्वारा गायता (ठाकुर) जोहारनी...

गोंडवाना समाज समन्वय समिति दक्षिण ब्लॉक कांकेर के द्वारा गायता (ठाकुर) जोहारनी के अवसर पर प्रत्येक गांव में गोंडी क्लास शुरू करने का संकल्प…

0

On the occasion of Gayta (Thakur) Joharni, Gondwana Samaj Coordination Committee, South Block, Kanker resolved to start Gondi classes in every village…

प्रकृति आधारित महापर्व नवा खानी के बाद प्रति वर्ष की भांति गोंडवाना समाज समन्वय समिति दक्षिण ब्लॉक कांकेर के द्वारा गोंडवाना भवन सिंगारभाट में दिनांक 15.09.2024 दिन- रविवार को बुढ़ाल पेन का सेवा अर्जी कर गायता (ठाकुर) जोहारनी मिलन समारोह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दक्षिण ब्लॉक कांकेर के अन्तर्गत कुल 40 गांव आते हैं, इन सभी गांवों में नवा खानी एवं गायता जोहारनी मनाने के बाद समाज प्रमुखों के निर्णय पर ब्लॉक स्तरीय गायता जोहारनी कार्यक्रम मनाया जाता है। इसमें समाज प्रमुखों के द्वारा नवा खानी के अवसर पर नया फसल को हमारे पुरखों को अर्पित करने के बाद सपरिवार ग्रहण किया जाता है एवं ठाकुर जोहारनी के दिन गांव वालों के द्वारा गांव का प्रथम व्यक्ति गायता या ठाकुर को सम्मान, बधाई एवं जोहार भेंट किया जाता है। गांव के सदस्यों से कुछ गलती हुए रहता है नार गायता से क्षमा याचना करते हैं। गोंडवाना समाज के सभी वक्ताओं ने अपनी भाषा, संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज, गोटूल को संरक्षित करते हुए समाज को मजबूत करने के लिए जोर दिया गया, इसके साथ ही शिक्षा और व्यवसाय पर जोर एवं समाज में नशामुक्ति करने पर जोर दिया गया और समाज के कोई भी व्यक्ति के साथ अत्याचार होने पर एक साथ संगठित होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत पर बल दिया गया। सभी को भाई चारा में रहकर समाज की विकास पर फोकस किया गया। वक्ताओं के द्वारा सभी बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया।

Ro No - 13028/44

गोंडवाना समाज समन्वय समिति दक्षिण ब्लॉक कांकेर के द्वारा अपनी भाषा को संरक्षित करने के लिए 40 गांवों में सप्ताह में कम से कम एक दिन गोंडी क्लास शुरू करने का संकल्प लिया गया है और यह क्लास अनवरत चलते रहेगा। समाज प्रमुखों के द्वारा भाषा को बचाने के लिए प्रत्येक गांव में दो-दो शिक्षित युवा तैयार किया जा रहा है ताकि सप्ताह में कम से कम एक दिन गोंडी भाषा को सीखाने के लिए समय निकाल सकें। छत्तीसगढ़ में यह पहला एक ब्लॉक होगा जो गोंडी भाषा को बचाने एवं अपने बच्चों को सीखाने के लिए अभियान छेड़ दिया है।

बस्तरिया वट्टी दादी सामाजिक सियानों से प्रेरित

गोंडी भाषा को बचाने के प्रति गोंडवाना समाज के सियानों से प्रभावित होकर बस्तरिया वट्टी दादी के द्वारा दक्षिण ब्लॉक कांकेर के सभी 40 गांवों को एक-एक नि:शुल्क गोंडी किताब- “कोयामर्री गोंडी पल्लो करियाट” समाज प्रमुखों के माध्यम से उपलब्ध कराया है। गोंडवाना समाज समन्वय समिति दक्षिण ब्लॉक कांकेर के ब्लॉक अध्यक्ष तिरुमाल जया कांगे ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक पदाधिकारियों के माध्यम से सभी मुड़ादारों को पुस्तक वितरण किया गया है। भाषा है तो संस्कृति है संस्कृति है तो हमारी पहचान है हमारा अस्तित्व है। सभी लोगों को अपनी गोंडी भाषा के प्रति गंभीर होकर सहयोग करने के लिए अपील किया गया है।

कांकेर विधायक महोदय आशा राम नेताम जी के द्वारा समाज के युवा युवतियों को तीस हजार रुपए का संवैधानिक जानकारी के लिए कानूनी किताब उपलब्ध कराया। कानूनी किताब पाकर युवा वर्ग में काफी उत्साह है।

गायता जोहारनी कार्यक्रम के इस अवसर पर दक्षिण ब्लॉक कांकेर के अध्यक्ष जया कांगे, जिला अध्यक्ष राजेश भास्कर, सर्व आदिवासी जिला अध्यक्ष कन्हैया उसेंडी, कांकेर विधायक आशाराम नेताम, पूर्व सांसद मोहन मंडावी, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, पूर्व विधायक श्रीमती सुमित्रा मारकोले, जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पडोटी, श्रीमती मीरा सलाम, ब्लॉक उपाध्यक्ष भारत नेताम, ब्लॉक सचिव बृजमोहन भास्कर, कोषाध्यक्ष फरस राम वट्टी, रमाशंकर दर्रो, सूर्या नेताम एवं दक्षिण ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी-मूड़ादार, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठजन, अधिकारी कर्मचारी और हजारों की संख्या में मातृत्व शक्तियां, युवा युवतियां एवं सगाजन, ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष जया कांगे के द्वारा आये हुए समस्त सगाजनों का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here