Home Blog एमसीबी प्रेस क्लब के सामान्य सभा की बैठक में पत्रकारों के हितों...

एमसीबी प्रेस क्लब के सामान्य सभा की बैठक में पत्रकारों के हितों को लेकर हुई चर्चा

0

Discussion on the interests of journalists took place in the general body meeting of MCB Press Club

कार्यालय का हुआ विधिवत शुभारंभ, पेश किया गया आय-व्यय का लेखा-जोखा

Ro No - 13028/44

MCB से भगवान दास की रिपोर्ट

मनेन्द्रगढ़। रविवार को पत्रकार भवन में स्थित कार्यालय का पूजा-अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया गया साथ ही एमसीबी प्रेस क्लब की सामान्य सभा की बैठक में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम की शुरूआत हुई जिसमें प्रथम दौर में जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा शामिल हुए।
क्लब के संरक्षक पत्रकार राजीव वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस क्लब की सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वप्रथम संयोजक सतीश गुप्ता ने क्लब के अब तक के गतिविधियों के संदर्भ में विस्तार से बताया। तत्पश्चात क्लब के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने क्लब के पत्रकार साथियों के जो बच्चे निजी स्कूलों में अध्ययनरत हैं, उनकी फीस में रियायत हेतु कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपने की बात कही। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों को लेकर क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र राजधानी रायपुर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। उन्होंने जानकारी दी कि एमसीबी प्रेस क्लब की प्रतिमाह एक आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें जिला स्तर के एक अधिकारी को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में आमंत्रित कर शासन की योजनाओं एवं गतिवधियों पर चर्चा की जाएगी। अध्यक्ष ने कहा कि माह जनवरी 2025 में क्लब की नई सदस्यता आरंभ की जाएगी जिसमें चिन्हित निष्क्रिय सदस्यों की सदस्यता समाप्त की जाएगी। क्लब के साथियों की सहमति के आधार पत्रकार भवन में पत्रकार एवं उनके परिवार जनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा साथ ही पत्रकार हित और जनहित के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। क्लब के महासचिव सरवर अली ने आकस्मिक सहायता राशि के संबंध में अपनी बात रखते हुए पत्रकारों से सहयोग राशि जमा करने के लिए अपील की, ताकि जरूरत पड़ने पर पत्रकार साथी की सहायता की जा सके। इसके बाद बैठक में क्लब के द्वारा अभी तक जितने भी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं उनमें से कुछ कार्यक्रमों को छोड़कर शेष में जिन पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति नाममात्र की रही, उनकी निष्क्रियता पर चर्चा की गई। संयुक्त सचिव सुरजीत सिंह रैना ने ऐसे सदस्यों और पदाधिकारियों को हटाकर अन्य सदस्यों को पदाधिकारी बनाए जाने का सुझाव दिया। उपाध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा ने क्लब में फिलहाल नए सदस्य नहीं बढ़ाए जाने के लिए कहा। सदस्य विनीत जायसवाल ने नई शिक्षा नीति के तहत स्कॉलरशिप योजना शुरू हुई है जिसका लाभ पत्रकारों के बच्चों को दिलाए जाने हेतु क्लब की ओर से पहल किए जाने के संबंध में अपनी बात रखी। सदस्य तौसिफ रजा ने आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर क्लब द्वारा स्वच्छता अभियान चलाए जाने तथा अविनाश चंद्र ने उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए जिले के पत्रकारों कों सम्मानित किए जाने का सुझाव दिया। सदस्य शिव शंभू ने दिवंगत पत्रकारों के वारिसों को जनसंपर्क से सहायता राशि दिलाए जाने के लिए कहा। सचिव भीमसेन गुप्ता ने विवादित पत्रकारों को क्लब में शामिल नहीं किए जाने पर जोर दिया। सिकंदर खान,शुद्धूलाल वर्मा, मनोज श्रीवास्तव, एबी सिद्दीकी, राजेश सिन्हा, शराफत अली, वरूण चक्रवर्ती सहित अन्य साथियों ने भी अपने विचार रखे। कोषाध्यक्ष अरूण श्रीवास्तव ने क्लब के आय-व्यय का संपूर्ण ब्यौरा पेश किया। बैठक की अगली कड़ी में प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में एमसीबी प्रेस क्लब से मुखातिब होते हुए जिला शिक्षाधिकारी अजय मिश्रा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया साथ ही जिले भर से आए पत्रकारों के विचार एवं शिक्षा के क्षेत्र में कमियों को भी सुना। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग डेढ़ हजार शासकीय और निजी विद्यालय संचालित हैं। सभी विद्यालयों का निरीक्षण करना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में मीडिया के माध्यम से जो जानकारी मिलती है उसके आधार पर जांच के बाद नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाती रही है। उन्होंने जिले भर में शिक्षा विभाग की चल रही गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी जिसमें मुख्य रूप से एक ही दुकान से स्कूल ड्रेस और किताब मिलने को लेकर हुए सवालों को लेकर कहा कि उनके पास शिकायत आई है, आने वाले सत्र से कम से कम 3 दुकानों में स्कूल ड्रेस और किताबें मिलेंगी। निजी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत पत्रकारों के बच्चों को फीस में रियायत दिलाए जाने के संबंध में डीईओ ने सूची बनाकर देने के लिए कहा, जिससे स्कूल प्रबंधन से चर्चा कर रियायत दिलाई जा सके। बैठक के अंत में क्लब के सह सचिव निलेश प्रताप सिंह के पिता एवं संयुक्त सचिव नशरीन अशरफी की छोटी बहन के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में संरक्षक रामप्रसाद गुप्ता, राजीव वर्मा, सचिव गुरदीप अरोरा, उपाध्यक्ष नियाज अली, सह सचिव निलेश प्रताप सिंह, संगठन सचिव धीरज मौर्य, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण निशी, श्रीराम बरनवाल सहित समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here