National Lok Adalat organized in District and Sessions Court
कांकेर। 6575 प्रकरणों का हुआ तात्कालिक निराकरण उत्तर बस्तर कांकेर में 21 सितम्बर 2024 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला न्यायालय कांकेर में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 6575 प्रकरणों का तात्कालिक निराकरण किया गया। इसके लिए जिला न्यायालय में 05 खण्डपीठए भानुप्रतापपुर में 02 एवं पखांजूर में 01 इस प्रकार कुल 07 खण्डपीठ का गठन किया गया था। खण्डपीठ क्र0-1 आनंद कुमार ध्रुव जिला न्यायाधीश, खण्डपीठ क्र0-2 श्रीमती लीना अग्रवाल प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, खण्डपीठ क्र0-3 भुपेन्द्रकुमार वासनीकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कांकेर, खण्डपीठ क्र0-4 श्रीमती अम्बा शाह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कांकेर तथा तालुका भानुप्रतापपुर में खण्डपीठ क्र0-1 दीपक के. गुप्ता जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश भानुप्रतापपुर, खण्डपीठ क्र0-2 आनंद कुमार बोरकर व्यवहार न्यायाधीश वरीष्ठ श्रेणी /न्यायिक मजिस्ट्रेट भानुप्रतापपुर, तथा तालुका पखांजूर में खण्डपीठ क्र0-1 मयंक सोनी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी पखांजूर का खण्डपीठ बनाया गया था।
इस प्रकार जिले में कुल 2931 लंबित प्रकरण एवं 3644 प्रिलिटिगेशन प्रकरण कुल 6575 प्रकरण का निराकरण किया गया।