Home Blog  ग्राम विश्वनाथपाली में अवैध शराब के खिलाफ चक्रधरनगर पुलिस की छापेमार कार्रवाई,...

 ग्राम विश्वनाथपाली में अवैध शराब के खिलाफ चक्रधरनगर पुलिस की छापेमार कार्रवाई, 02 आरोपियों से 27 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

0

Chakradharnagar police conducted raid against illegal liquor in village Vishwanathpali, 27 liters of illegal Mahua liquor seized from 02 accused

21 सितंबर, रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम विश्वनाथपाली में छापेमार अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

RO NO - 12945/136

कल दिनांक 20 सितंबर 2024 को निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम विश्वनाथपाली में सुभाष सिदार और सुजन खडिया द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब विक्रय करने शराब घर में छिपा कर रखे हुए हैं । सूचना के आधार पर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर और उनकी टीम ने तत्काल छापेमारी की। पुलिस टीम ने कई घरों में दबिश दी और इस दौरान दोनों आरोपियों से कुल 27 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई।

पहली कार्रवाई में आरोपी सुभाष सिदार, पिता क्रितराम सिदार, उम्र 45 वर्ष, निवासी विश्वनाथपाली, थाना चक्रधरनगर, के पास से दो-दो लीटर क्षमता वाली 5 प्लास्टिक बोतलों और एक-एक लीटर क्षमता वाली 2 बोतलों में कुल 12 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1200 रुपये है।

वहीं, दूसरी कार्रवाई में आरोपी सुजन खडिया, पिता जयलाल खडिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी विश्वनाथपाली, के पास से पांच-पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के 3 जरिकेन में कुल 15 लीटर महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 1500 रुपये है, जप्त की गई।

दोनों आरोपियों पर थाना चक्रधरनगर में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को नोटिस देकर वैध कागजात पेश करने को कहा गया, लेकिन आरोपी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। इसके बाद गवाहों की उपस्थिति में बरामद शराब को जप्त कर कब्जे में लिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक महेन्द्र कर्ष, पौलुस एक्का, आरक्षक अभय यादव, चन्द्र कुमार बंजारे और मिनकेतन पटेल शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here