Kharsia police conducted liquor raid in Chhote Dumrpali village, accused arrested with 35 quarters of English liquor, police took action and sent him to jail
21 सितंबर, रायगढ़ । खरसिया पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रय के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम छोटे डुमरपाली में छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ सट्टा पर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है ।
कल दिनांक 20 सितंबर 2024 को निरीक्षक कुमार गौरव साहू को सूचना मिली कि ग्राम छोटे डुमरपाली में अवैध रूप से भूपेन्द्र डनसेना द्वारा चोरी छिपे अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। मुखबिर से मिली इस सूचना के आधार पर, थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी भूपेन्द्र डनसेना, पिता उत्तम लाल, उम्र 32 वर्ष, निवासी छोटे डुमरपाली के घर पर छापा मारा।
पुलिस द्वारा संदेही भूपेन्द्र डनसेना से शराब रखने और बेचने के संबंध में पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने अपने घर के अंदर से कपड़े के थैले में रखी 35 पाव सुपर जीप्सी फाईन व्हीस्की अंग्रेजी शराब (सीलबंद), कुल 6 लीटर 300 मिलीलीटर शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 4200 रुपये है, पेश की। पुलिस ने शराब को विधिवत रूप से जप्त किया और मौके पर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया।
आरोपी भूपेन्द्र डनसेना के खिलाफ थाना खरसिया में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे भी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों पर इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू के साथ खरसिया पुलिस टीम के सदस्य सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक प्रदीप तिवारी, योगेश साहू और हीरामणी पाटले शामिल रहे ।