Home Blog कम अंक लाने वाले छात्रों के लिये ष्यामलाल मेमोरियल बेस्ट पायदान

कम अंक लाने वाले छात्रों के लिये ष्यामलाल मेमोरियल बेस्ट पायदान

0

Shyamlal Memorial is the best platform for students with low scores

पुसौर: यूं तो पिछले दो-तीन दषकों से पुसौर क्षेत्र को षिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के रूझान एवं उनके परीक्षा फल पत्रकों के आधार पर षिक्षा का हब कहा जाने लगा है वहीं कम लाने वाले छात्र कम्प्युटर क्षेत्र में भी तरह तरह का कोर्स करते हुये क्षेत्र के युवायें अपना भविश्य सुरक्षित करने में कोताही नहीं बरत रहे हैं। इन दिनों पुसौर में ष्याम लाल मेमोरियल नामक षैक्षणिक संस्था स्थापित है जहां सैकडों छात्र प्रवेष लेकर कम्प्यूटर के डिगी एवं डिप्लोमा हासिल कर रहे हैं साथ में बीए बीएससी गणित में भी दाखिला लेकर अपनी षिक्षा को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। बिते दिनांक को इनके पीजीडीसीए, डीसीए एवं बीसीए के कम्प्युटर क्लास को देखा गया जिसमें षिक्षकों द्वारा बतायें गये अध्याय को व्यवहारिक रूप से छात्रों द्वारा हल किया जाता रहा। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि षासकीय षैक्षणिक प्रतिश्ठानों के निर्धारित मानदंड होते हैं वहीं निजी प्रतिश्ठानों में यह नहीं होता ऐसे स्थिति में कमजोर और कम अंक लाने वाले छात्रों के लिये ऐसे निजी षैक्षणिक संस्थायें कारगर साबित होती है जिसमें ष्यामलाल मेमेरियल महाविद्यालय का नाम आता है जहां 12वीं में कम अंक लाने वाले छात्र प्रवेष ले रहे हैं और अपना भविश्य संवार रहे हैं।

RO NO - 12945/136

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here