Home Blog नवरात्रि एवं विजयादशमी पर्व के आयोजन को लेकर हुई शांति समिति की...

नवरात्रि एवं विजयादशमी पर्व के आयोजन को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

0

Peace committee meeting held regarding the organization of Navratri and Vijayadashami festival

उत्तर बस्तर कांकेर 30 सितंबर 2024/ आगामी नवरात्रि पर्व, विजयादशमी एवं विभिन्न पारंपरिक त्योहारों के आयोजन को दृष्टिगत करते हुए आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक अपर कलेक्टर श्री एस. अहिरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर ने सभी आयोजनकर्ताओं को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने समझाइश दी कि आयोजनकर्ता कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत हो।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सायं 5.30 बजे आहूत बैठक में उन्होंने सभी आयोजन समितियों को परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम संपन्न किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रतिदिन के कार्यक्रमों की सूची अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए भी कहा। इसके अलावा गरबा नृत्य, झांकियां एवं शोभायात्रा तथा मूर्ति विसर्जन सहित रावण पुतला दहन आदि के संबंध में रूट चार्ट निर्धारित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही नगर पालिका परिषद, नगर सेना, पुलिस, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, विद्युत, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, खाद्य, आबकारी विभाग के अधिकारियों को सौंपे गये कार्य विभाजन के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न आयोजन समिति के सदस्यों ने भी आयोजन के संबंध में अपनी बातें रखीं। इस अवसर पर एसडीएम कांकेर श्री अशोक मारबल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा आयोजन समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Ro.No - 13073/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here