Instructions to expedite the work of laying overhead tank and pipeline in Jal Jeevan Mission
निर्माण कार्यों में दिखनी चाहिए तेजी-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
रायगढ़ शहर में स्वीकृत डामरीकृत सड़कों के निर्माण का टेंडर पूर्ण कर शीघ्र काम शुरू कराने नगर निगम आयुक्त को दिए निर्देश
कलेक्टर गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़, 1 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज समय-सीमा की बैठक में निर्माण कार्यों से जुड़े विभागों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बरसात समाप्ति पर है अब निर्माण कार्यों में तेजी दिखनी चाहिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रगति के बारे कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग से प्रगतिरत कामों के स्टेटस की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ओवरहेड टैंक और पाइप बिछाने के प्रगतिरत काम तेजी से पूरे होने चाहिए। हर सप्ताह प्रगति की फोटों के आधार पर समीक्षा होगी। जहां काम अधूरे हैं उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाए। कलेक्टर श्री गोयल ने रायगढ़ नगर निगम के अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति वाले कार्यों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण जल्द प्रारंभ करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री गोयल ने इसके पूर्व जहां सड़क निर्माण होना है वहां बिजली विभाग को विद्युत पोल शिफ्ट करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री गोयल ने स्कूलों में जाति प्रमाण पत्रों के निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग प्रति सप्ताह जाति प्रमाण पत्र के आवेदन, ऑनलाइन अप्लाई और बने आवेदन पत्रों की जानकारी दें। उन्होंने निर्देश देेते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र और उसके साथ आय और निवास प्रमाण पत्र बनाने का कार्य तेजी के साथ होना है। कलेक्टर श्री गोयल ने खम्हार पाकुट के इंटकवेल प्रोजेक्ट से लैलूंगा नगरीय निकाय में पानी सप्लाई परियोजना के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। ईई पीएचई ने बताया कि टेंडर रिवाइज हो चुका है, काम जल्द शुरू कराया जाएगा। इसमें फिल्टर प्लांट और पाइप लाइन बिछाने का काम भी शामिल है। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि काम कब तक शुरू होगा और पूर्णता की तिथि के साथ अपडेट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गोयल ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर उसकी जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फूड सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेजें। कहीं गड़बड़ी पाई जाती है तो सख्त कार्यवाही करें। त्यौहारी सीजन आने वाला है इसको लेकर विशेष सतर्कता बरतें। कलेक्टर श्री गोयल ने कैच द रेन प्रोजेक्ट के तहत जिले के वाटर बॉडीज की ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री को लेकर भी जानकारी ली और जिन विभागों की एंट्री लंबित है उसे जल्द पूरा करने के लिए कहा। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अटल टिंकरिंग लैब के क्रियान्वयन, इंस्पायर मानक के लिए स्कूली बच्चों के पंजीयन को लेकर भी जानकारी ली। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि लैब का संचालन सुचारू रूप से हो रहा है। बीते दिनों टिंकराथान का आयोजन किया गया था। इंस्पायर अवार्ड में जिले के बच्चों ने काफी संख्या में रजिस्ट्रेशन किया है। उन्होंने इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, समाज कल्याण से जुड़े योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, वनमंडलाधिकारी रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर श्री राजीव कुमार पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसमस्या निवारण शिविर के आवेदनों के निराकरण की हुई समीक्षा
बैठक के दौरान बीते दिनों में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान लोगों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि लोगों से प्राप्त आवेदनों का पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें। उनकी समस्याओं का निराकरण आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों से मिलने के लिए दिन और समय निर्धारित करें और सुनिश्चित करें कि इस दिन आप अनिवार्य रूप से उनसे मिलें। इससे लोगों की कई समस्याओं का निचले स्तर पर ही समाधान हो जाएगा।
घरेलू सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर गोयल ने कहा कि घरेलू सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग के मामले सामने आते रहते हैं उन्होंने खाद्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि इसको लेकर लगातार जांच अभियान चलाकर कार्यवाही करें।