Home Blog छत्तीसगढ़ नट समाज विकास सेवा समिति सुरदा ने कलेक्टर जनदर्शन में सौंपे...

छत्तीसगढ़ नट समाज विकास सेवा समिति सुरदा ने कलेक्टर जनदर्शन में सौंपे ज्ञापन

0

Chhattisgarh Nat Samaj Vikas Seva Samiti Surda submitted memorandum in Collector’s public hearing

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

Ro No- 13047/52

मुंगेली – लोरमी- जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम से छत्तीसगढ़ नट समाज विकास सेवा समिति सुरदा के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन मुंगेली में जिला मुंगेली के नट के समाज ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आवेदन दिया गया है जिसमें तहसीलदार के द्वारा पांच पीढ़ी का नाम मांग किया जाता है,जिससे नट समाज के लोगों के द्वारा मिशन रिकॉर्ड ना होने के कारण नट समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी हो रही है, नट समाज के द्वारा जिला कलेक्टर से मांग किया गया कि नट समाज के लोगों को पंचायत प्रस्ताव के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्रस्ताव जारी किए किया जाए जिससे नट समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने में सहूलियत हो एवं नट समाज के लोगों का उद्धार हो सकें। वही जनदर्शन में उपस्थित रहे- छत्तीसगढ़ नट समाज विकास सेवा समिति सुरदा के प्रदेशध्यक्ष- सुरेश कुमार नट, प्रदेश सचिव – कमलेश कुमार नट, प्रदेशकोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार नट,हरी नट, बिसुन नट, संजय नट, राजू नट, कमलेश नट एवं समस्त छत्तीसगढ़ नट समाज विकास सेवा समिति सुरदा पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here