Dr. Ramkumar Patel, President of Chhattisgarh Provincial Arya Pratinidhi Sabha, met the newly elected public representatives for various programs of Arya Samaj.
आर्य समाज द्वारा समाज सुधार एवं वैदिक परंपरा को बनाए रखने हेतु निरंतर कार्यक्रम आयोजित होता रहता है। वर्तमान आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती जी का 200 वीं जन्म शताब्दी वर्ष चल रहा है, इसे हेतु आगामी 30 दिसंबर को अंबिकापुर में 201 कुंडीय विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन हो रहा है। जिसमें पाणिनि कन्या गुरुकुल बनारस के आचार्या नंदिता शास्त्री “चतुर्वेदा” जी के ब्रह्मत्व में गुरुकुल के ब्रह्मचारिनीयों के द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। इस आयोजन हेतु छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान डॉ रामकुमार पटेल जी सतत प्रयासरत हैं। इसी के साथ 25 दिसंबर को किलकिला पत्थलगांव में स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस भी मनाया जाएगा। इन सब आयोजनों में मार्गदर्शन एवं उपस्थिति हेतु आज रायपुर प्रवास में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कुनकुरी विधायक विष्णुदेव साय,अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल, बसना के विधायक संपत अग्रवाल से मिलकर पूरे कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु निमंत्रण दिया गया। छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान डॉ रामकुमार पटेल जी के साथ आर्य प्रतिनिधि सभा के उप मंत्री कपिल देव शास्त्री, आर्य समाज के सदस्य राजेश शर्मा उपस्थित रहे। आर्य समाज के आगामी वृहद कार्यक्रम बसना में आयोजन करने हेतु स्थानीय विधायक संपत अग्रवाल जी से विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यक्रम हेतु सहमति सह प्रतिनिधित्व करने को कहा गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कुनकुरी के वर्तमान विधायक विष्णु देव साय के द्वारा किलकिला एवं अंबिकापुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थिति का सहमति प्रदान किया गया।