Home देश-विदेश ‘7 दिन हो गए पर अभी तक CM घोषित नहीं कर पाई...

‘7 दिन हो गए पर अभी तक CM घोषित नहीं कर पाई बीजेपी…बीजेपी पर जमकर बरसे गहलोत

0

‘It’s been 7 days but BJP has not been able to declare CM yet… Gehlot lashed out at BJP.

राजस्थान में करारी हार को लेकर आलकमान आज प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से रिपोर्ट लेगा। समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह दिल्ली पहुंचे राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। गहलोत ने कहा कि बीजेपी सात दिन में बीजेपी चेहरा घोषित नहीं कर पाई है और ये हमारे ऊपर आरोप लगाते है। अगर हमारे 6 दिन लग जाते तो ना जाने ये क्या-क्या आरोप लगाते। लेकिन, सात दिन बीत जाने के बाद भी बीजेपी तीन राज्यों में सीएम चेहरा घोषित नहीं कर पाई है।

Ro No- 13047/52

गोगामड़ी हत्याकांड पर कही ये बात
गहलोत ने कहा कि भाजपा की पोल खुलती जा रही है. 7 दिन तक तुम मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहे और बात करते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है. सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में मुझे NIA जांच पर कोई आपत्ति नहीं होने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने पड़े जबकि यह काम नए CM को करना चाहिए था लेकिन लगभग हफ्ता भर हो गया बीजेपी एक सीएम चयन नहीं कर पाई मैं चाहता हूं कि वे इस पर जल्दी फैसला लें.”

अशोक गहलोत ने कहा बीजेपी कन्हैयालाल पर झूठ बोलती रही कि हमने 5 लाख रुपए दिए. लेकिन उनको 50 लाख रुपए मिले थे. बीजेपी ने पब्लिक के जहन में भर दिए कि 5 लाख रुपए दिए. इतनी बड़ी घटना हुई, ये कोई नहीं कहता कि उसी रात NIA ने केस ले लिया. अभी तक उसकी जांच पूरी नहीं की है. हमारे पास केस होता तो अभी तक सजा मिल जाती.

गोगामड़ी हत्याकांड पर कही ये बात
गहलोत ने कहा कि भाजपा की पोल खुलती जा रही है. 7 दिन तक तुम मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहे और बात करते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है. सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में मुझे NIA जांच पर कोई आपत्ति नहीं होने के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने पड़े जबकि यह काम नए CM को करना चाहिए था लेकिन लगभग हफ्ता भर हो गया बीजेपी एक सीएम चयन नहीं कर पाई मैं चाहता हूं कि वे इस पर जल्दी फैसला लें.”

व्यक्तिगत हमला करने में व्यस्त रहे मोदी
उन्होंने कहा कि चुनाव विधानसभा के थे। लेकिन, पीएम मोदी तो मुख्यमंत्री और राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमला बोलने में व्यस्त रहे। चुनाव में इन लोगों को हमारी सरकार की कमियां बतानी चाहिए थे, लेकिन इन मुद्दों पर तो चर्चा ही नहीं की गई। ऐसे में सबको पता है कि चुनाव इन लोगों ने कैसे जीता है।

‘अभी तक सीएम तय नहीं कर पाई बीजेपी’
बीजेपी के मुख्यमंत्री तय करने के सवाल पर गहलोत ने कहा अगर कांग्रेस में 5-6 दिन तक मुख्यमंत्री तय नहीं होता तो पता नहीं ये लोग क्या-क्या चिल्लाते. लेकिन बीजेपी में 6 दिन से सीएम नहीं बना है. गोगामेड़ी की हत्या पर भारत सरकार को मुझे लिखकर भेजना पड़ा है इसकी जांच NIA लेती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, जबकि यह नए मुख्यमंत्री को लिखकर भेजना चाहिए था. मैं कार्यवाहक सीएम हूं. इसलिए मुझे यह करना पड़ रहा है.

चरित्र और चेहरा पहले ही एक्सपोज हुआ’
मैं चाहता हूं कि जल्दी फैसला हो. ये लोग एक्सपोज हो रहे हैं. 7-7 दिन मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर पा रहे हैं. फिर क्यों कहते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है. देश के सामने चाल, चरित्र और चेहरा पहले ही एक्सपोज हो चुका है. दिल्ली पहुंचने पर राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा,”…आज चुनाव के बाद की समीक्षा बैठक होगी. इसमें हम हिस्सा लेंगे. चुनाव पर चर्चा होगी, बैठक में जो भी फैसला होगा वो हमें मान्य होगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here