Monthly review meeting held under National Vector Borne Disease Program
रायगढ़, 5 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यालय रायगढ़ के आरोग्यम् सभा कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें ब्लॉक एवं शहरी मलेरिया प्रभारी, ब्लॉक शहरी मलेरिया सहायक, व्ही.बी.डी. टेक्नीकल सुपरवायजर, फार्मासिस्ट एवं लैब टेक्निशियन की उपस्थिति रही।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी. कुलवेदी द्वारा एजेण्डावार समीक्षा की गई। जिसमें एन.डी.डी रिपोर्ट के संबंध में चर्चा, हाइड्रोसील आपरेशन हेतु माईक्रोप्लान, डेंगू सोर्स रिडक्शन के बारे में चर्चा, मच्छररोधी दवा डेल्टामेथिन द्वारा मच्छरदानी दवा लेपन की जानकारी, डेल्टामेथीन मासिक स्टॉक रिपोर्ट एवं मासिक मच्छरदानी उपयोगिता की मॉनिटरिंग रिपोर्ट, फाइलेरिया मासिक रिपोर्ट एवं हाइड्रोसील मरीजों की ऑपरेशन सूची, लार्वासाइड स्टॉक रिपोर्ट, क्रॉस चेक स्लाइड के संबंध में चर्चा, एलएलआईएनएस मॉनिटरिंग रिपोर्ट मलेरिया पॉजीटिव की लाइनलिस्टिंग के बारें में संबंधित जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।