*Grand organization of Garba Festival in D.A.V. Chief Minister Public School, Parasada Ved Masturi*
मस्तूरी ।डी. ए. वी. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, परसदा वेद मस्तूरी में गरबा फेस्टिवल का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन का शुभारंभ दुर्गा माता के छाया चित्र की पूजा-अर्चना से हुआ, जिसमें सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
फेस्टिवल में कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के अलावा, डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र और आसपास के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी गरबा नृत्य में हिस्सा लिया और इस आनंदमयी कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस गरबा महोत्सव ने न केवल विद्यार्थियों को एकता और सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराया, बल्कि उनके बीच सामूहिकता की भावना को भी प्रबल किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वेता श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को इस महान पर्व की शुभकामनाएं दीं और इस प्रकार के आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक होते हैं और उन्हें हमारे समृद्ध भारतीय संस्कृति से जोड़ते हैं।
गरबा फेस्टिवल का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने माँ दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और एक साथ मिलकर नृत्य के माध्यम से अपनी संस्कृति का आनंद लिया