Home छत्तीसगढ़ ब्लाक स्तरीय आवास मेला का आयोजन तोयनार में आवास मॉडल प्रदर्शनी के...

ब्लाक स्तरीय आवास मेला का आयोजन तोयनार में आवास मॉडल प्रदर्शनी के माध्यम से आवास निर्माण हेतु हितग्राहियों का मार्गदर्शन

0

 

 

Ro No - 13028/44

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने ब्लाक स्तरीय आवास मेला का आयोजन जनपद पंचायत बीजापुर के ग्राम पंचायत तोयनार में आयोजित किया गया जिसमें ग्राम पंचायत तोयनार के अलावा ग्राम पंचायत पापनपाल, धनोरा, मोरमेड़ सहित अन्य गांवो के ग्रामीण एवं हितग्राही शामिल हुए। आवास मेला का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास का निर्माण शासन के निर्देशानुसार गुणवत्तापूर्ण एवं समय-सीमा में आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करना है। तोयनार में आयोजित आवास मेला “नावा लोन – नावा अभियान” मेरा घर मेरा अभियान को आकर्षक और हितग्राहियों के लिए लाभकारी बनाने आवास मॉडल का प्रदर्शनी भी लगाया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से हितग्राहियों को आवास निर्माण संबंधी आवश्यक जानकारी सुगमतापूर्वक दिया गया। आवास मेला के आयोजन के दौरान आवास पूर्ण होने पर 3 हितग्राहियों को नए घर की प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपा गया। वहीं 4 हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु स्वीकृति पत्रक वितरण करते हुए घर निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत गीत कुमार सिंन्हा, उपसरपंच, सचीव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here