Skill fortnight will be run in the district till October 30
उत्तर बस्तर कांकेर 14 अक्टूबर 2024/ राज्य में संचालित केन्द्र तथा राज्य शासन की कौशल विकास योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, नल जल मित्र कार्यक्रम, आजीविका विकास कार्यक्रम एवं नियद नेल्लानार योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में कौशल प्रशिक्षण हेतु निर्धारित वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रगति लाने तथा ग्रामीण स्तर के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने के उद्देश्य से जिले में 14 से 30 अक्टूबर 2024 तक कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण के लिए युवाओं का काउंसिलिंग कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने तथा सक्षम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्टर्स के रोजगारोन्मुखी लघु अवधि के पाठ्यक्रमों में उन्हें शत्-प्रतिशत नियोजित करने एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवा इस काउंसलिंग शिविर में शामिल होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
इस संबंध में बताया गया कि जिले में आयोजित होने वाले काउंसिलिंग कैम्प एवं पंजीयन शिविर आज 14 अक्टूबर को विकासखण्ड कांकेर के ग्राम पंचायत कन्हारपुरी व जनपद पंचायत कांकेर में आयोजित किया गया। विकासखण्ड नरहरपुर के जनपद पंचायत नरहरपुर एवं ग्राम पंचायत सरोना में 15 अक्टूबर को तथा 16 अक्टूबर को विकासखण्ड चारामा के जनपद पंचायत चारामा और ग्राम पंचायत जेपरा में कौशल पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 17 अक्टूबर को विकासखण्ड भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत कोरर व जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में, 18 अक्टूबर को ग्राम पंचायत केंवटी और में जनपद पंचायत भवन दुर्गूकोंदल में, 21 अक्टूबर को ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से और ग्राम पंचायत कोण्डे में, 22 अक्टूबर को जनपद पंचायत अंतागढ़ और ग्राम पंचायत ताड़ोकी, 23 अक्टूबर को ग्राम पंचायत आमाबेड़ा और जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा तथा 24 अक्टूबर को जनपद पंचायत भवन पखांजूर व ग्राम पंचायत बांदे में काउंसलिंग कैम्प व पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में इच्छुक युवा उपस्थित होकर निःशुल्क कौशल उन्नयन हेतु आवेदन व पंजीयन करा सकते हैं।